यूपीएससी का केन्द्र बना अल्मोड़ा, अब नहीं आना पड़ेगा देहरादून

यूपीएससी का केन्द्र बना अल्मोड़ा, अब नहीं आना पड़ेगा देहरादून
Demo Pic

अल्मोड़ा। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की ओर से पहली बार अल्मोड़ा जिले को आयोग की परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है। अक्तूबर और नवंबर में प्रस्तावित परीक्षाओं के लिए जिले में कुल 29 केंद्र बनाए गए हैं। यूपीएससी के अधिकारियों, केंद्र व्यवस्थापकों और अन्य अधिकारियों के साथ विकासभवन सभागार में बैठक कर डीएम नितिन सिंह भदौरिया ने कहा कि डीएम ने कहा कि जिले में परीक्षाओं का सफल संचालन किया जाएगा। परीक्षा केंद्र के सभी व्यवस्थापकों को आयोग के मानकों के अनुरूप सभी व्यवस्थाएं जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने बताया कि यूपीएससी परीक्षाओं के जिले में बनाए गए 29 केंद्रों मे करीब आठ हजार परीक्षार्थियों के शामिल होने की व्यवस्था की जा रही है। अल्मोड़ा में 20 केंद्र और रानीखेत में नौ केंद्र बनाए गए हैं। यूपीएससी के अनुसचिव दीप पंत ने आयोग की ओर से कराई जाने वाली परीक्षाओं के लिए निर्धारित मानकों और आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी दी। एसएसपी पंकज भट्ट ने परीक्षाओें के सफलतापूर्वक संचालन के लिए कानून और शांति व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने का आश्वासन दिया। वहां सीडीओ नवनीत पांडे, एडीएम बीएल फिरमाल, आयोग के अनुसचिव उज्ज्वल कुमार, सेक्शन ऑफिसर जगराम मीणा, एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, एसडीएम गौरव पांडे आदि थे।