महाकुंभ 2021 : डीडी नेशनल और डीडी उत्तराखंड चैनल पर होगा तीनों शाही स्नानों का सीधा प्रसारण 

महाकुंभ 2021 : डीडी नेशनल और डीडी उत्तराखंड चैनल पर होगा तीनों शाही स्नानों का सीधा प्रसारण 
महाकुंभ 2021 : डीडी नेशनल और डीडी उत्तराखंड चैनल पर होगा तीनों शाही स्नानों का सीधा प्रसारण 

हरिद्वार। हरिद्वार कुंभ के आगामी तीनों शाही स्नानों (haridwar shahi snan) का दूरदर्शन नेशनल और डीडी उत्तराखंड चैनल पर सीधा प्रसारण किया जाएगा। 12, 14 और 27 अप्रैल के शाही स्नानों का प्रतिदिन सात घंटे हरिद्वार से लाईव प्रसारण होगा। इसके लिए दूरदर्शन और सूचना और लोक संपर्क विभाग, उत्तराखंड के बीच करार संपन्न हुआ है। दूरदर्शन पर कुंभ शाही स्नान का आंखों देखा हाल प्रस्तुत करने के लिए डॉ. देवी प्रसाद त्रिपाठी, डॉ. बुद्धिनाथ मिश्र, डॉ. शैलेश तिवारी, डॉ. शैलेन्द्र उनियाल, आनंद श्रीवास्तव, लक्ष्मी शंकर बाजपेयी, शशि शर्मा और ब्रह्मचारी वागीश उपलब्ध होंगे।  जबकि प्रो. सुरेखा डंगवाल, प्रो. दाताराम पुरोहित और लोकेश ओहरी अंग्रेजी में विवरण प्रस्तुत करेंगे। दूरदर्शन कुंभ महापर्व के नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष चंद्र थलेडी ने बताया कि 12, 14 और 27 अप्रैल को सुबह नौ बजे से दोपहर बाद शाम बजे तक हरिद्वार से निरंतर सजीव प्रसारण किया जाएगा। इस मेगा इवेंट के सजीव प्रसारण के लिए दूरदर्शन की दो ओबी वैन और दो डीएसएनजी वैन हरिद्वार के विभिन्न स्थानों पर तैनात है। इसी के साथ शाही स्नान में विभिन्न अखाड़ों की स्नान के लिए जाते हुए शोभायात्रा की कवरेज के लिए मार्ग पर दो दर्जन से भी अधिक कैमरे तैनात हैं। लगभग सात घंटे के सजीव प्रसारण के अंतर्गत कुम्भ से जुड़े पहलुओं को सीधे दर्शकों तक पहुंचाया जाएगा।

उत्तराखंड: अस्पताल ले जाते समय जंगल में हुआ महिला का प्रसव

अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि कोरोना संक्रमित, आज ही मिले थे अखिलेश यादव से

उत्तराखंड: जिला जजों समेत विभिन्न जजों के बंपर तबादले, पढ़ें पूरी लिस्ट