Maha Kumbh 2021: तीसरा शाही स्नान आज, क्या होगा कोरोना गाईडलाइन का पालन?

Maha Kumbh 2021: तीसरा शाही स्नान आज, क्या होगा कोरोना गाईडलाइन का पालन?
File Pic

हरिद्वार: महाकुंभ 2021 (Mahakumbh) का आज तीसरा शाही स्नान (Third Shahi Snan) है। तीसरे शाही स्नान के दौरान भी आम जनों के लिए हर की पौड़ी सुबह सात बजे तक ही खुली रही। इसके बाद हरकी पैड़ी अखाड़ों के लिए आरक्षित हो गई। डीजीपी अशोक कुमार (Ashok Kumar IPS) ने कहा कि शाही स्नान के दौरान किसी भी श्रद्धालु व स्थानीय नागरिक को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि 14 अप्रैल महाकुंभ 2021 का सबसे बड़ा दिन है। इसके लिए पुलिस की तैयारियां पूरी हैं। स्नान के दौरान स्थानीय निवासियों व श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी। शाही स्नान के जुलूसों के दौरान कुछ असुविधाएं होती हैं, लेकिन इसकी तैयारियां कर ली गई हैं। आम  श्रद्धालुओं के लिए हिल बाईपास शुरू किया गया है। जो 30 अप्रैल तक लगातार खुला रहेगा।शटल बस सेवा का लाभ श्रद्धालु उठा सकते हैं। मंगलवार को डीजीपी अशोक कुमार, मेलाधिकारी दीपक रावत व आईजी कुंभ संजय गुंज्याल ने शाही जुलूस निकलने वाले मार्गों का निरीक्षण किया। पुलिसकर्मियों को संदिग्ध व्यक्ति को जुलूस में न घुसने देने, श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों से मधुर व्यवहार करने के निर्देश दिए गए हैं। लेकिन सबसे बड़ा सवाल कोरोना गाइडलाइन के पालन को लेकर है। पिछले शाही स्नान के दिन जो दृश्य देखे गए उनसे कहीं भी नहीं लगा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन पूरी तरह हो रहा है।

 कोरोना का कहर: सीएम योगी भी हुए आइसोलेट