उत्तराखंड: अस्पताल ने छुपाई 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचना

उत्तराखंड: अस्पताल ने छुपाई 65 कोरोना संक्रमित मरीजों की सूचना
Demo Pic

हरिद्वार: कोरोना के कहर के बीच हरिद्वार जिले से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। amarujala.com की रिपोर्ट के अनुसार जिले के एक प्राइवेट हॉस्पिटल ने कोरोना संक्रमित 65 मरीजों की मौत की जानकारी छिपा कर रखी थी। 19 दिनों बाद हॉस्पिटल में 65 कोरोना मरीजों की मौत का खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार के बाबा बर्फानी हॉस्पिटल ने अपने यहां भर्ती कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने पर इसकी सूचना जिले के स्वास्थ्य महकमे को नहीं दी है। बता दें कि सरकार की ओर से राज्य के सभी कोविड असप्तालों को निर्देश दिए गए थे कि अस्पताल में होने वाली कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत की सूचना 24 घंटे के अंदर राज्य कोविड कंट्रोल रूम को दें।

रिपोर्ट के अनुसार बाबा बर्फानी हॉस्पिटल में 25 अप्रैल से 12 मई के बीच कोरोना संक्रमण के इलाज के दौरान 65 कोरोना मरीजों की मौत हो गई थी। लेकिन हॉस्पिटल की ओर से इसकी सूचना राज्य कोविड कंट्रोल रूम को नहीं दी गई। रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड के राज्य कोविड कंट्रोल रूम के चीफ आपरेटिंग आफिसर डॉ. अभिषेक त्रिपाठी का कहना है कि कोरोना मरीजों की मौत की सूचना समय पर न देने के मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है। जांच के बाद मरीजों की मौत की जानकारी सामने आई है।