कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में दी ब्लैक फंगस ने दस्तक, यहां मिले तीन केस

कोरोना के कहर के बीच उत्तराखंड में दी ब्लैक फंगस ने दस्तक, यहां मिले तीन केस
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में भी ब्लैक फंगस ने दस्तक दे दी है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब तक ब्लैक फंगस के चार मामले सामने आए हैं। जिनमें से तीन की पुष्टि हो गई है। ये तीनों केस मैक्स अस्पताल में सामने आए हैं। वहीं एक केस सरकारी अस्पताल में सामने आया है। हालांकि अभी उसकी पुष्टि नहीं हुई है।
राजधानी स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती एक मरीज में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई है। जबकि दो अन्य मरीज पहले ही अस्पताल से इलाज कराकर छुट्टी ले चुके हैं। अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राहुल प्रसाद ने बताया यह बीमारी और भी रोगों के साथ देखी जाती रही है। यह कहना तो मुश्किल होगा कि राज्य में यह पहली बार देखी गई है, परंतु कोविड का इलाज करा चुके कुछ मरीजों में जिन्होंने अस्पताल में रिपोर्ट किया उनमें ये देखा गया है।इसी तरह एक सरकारी अस्पताल में भी ब्लैक फंगस का एक संदिग्ध मरीज भर्ती हुआ है। कुछ देर में अस्पताल प्रशासन द्वारा अधिकारिक बयान जारी किया जाएगा, जिसके बाद अस्पताल का नाम और मरीज के बारे में असल स्थिति से अवगत कराया जाएगा।