उत्तराखंड:पश्चिम बंगाल में प्रचार से लौटे बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमित

उत्तराखंड:पश्चिम बंगाल में प्रचार से लौटे बीजेपी विधायक कोरोना संक्रमित
Demo Pic

देहरादून:सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर (MLA Sahdev Pundir) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को ही वह पश्चिम बंगाल में प्रचार कर वापस लौटे थे। पुंडीर को सीएचसी सहसपुर के चिकित्सकों ने सुद्धोवाला स्थित आवास में होम आइसोलेट कराया है। जबकि विधायक के साथ गए कार्यकर्ताओं ने भी कोरोना जांच कराई है। उनकी रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन सभी ने अपने स्वजनों से दूरी बनाई हुई है। 
सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर पिछले एक माह से कार्यकर्त्‍ताओं के साथ पश्चिम बंगाल में भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे थे। बीच में होली पर वह घर आए थे और दोबारा पश्चिम बंगाल गए थे। जहां से विधायक पुंडीर कार्यकर्त्‍ताओं के साथ शनिवार को सुद्धोवाला स्थित घर पहुंचे थे। विधायक को खांसी व जुखाम की शिकायत थी। इसके चलते उन्होंने कोरोना जांच कराई थी।  चिकित्सकों ने विधायक व कार्यकर्ताओं का कोरोना टेस्ट किया था। जिसमें विधायक पॉजिटिव आए हैं।

उत्तराखंड: स्कूलों के बाद क्या बंद होंगे डिग्री कॉलेज..? 

उत्तराखंड: जिलाधिकारियों को सीएम तीरथ ने दिए ये पांच कड़े निर्देश.. पढ़ें क्या हैं..

भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में जाएंगे महाराज..? 

बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर से तौबा, अब इनोवा से चलेंगे सीएम