अल्मोड़ा: बेटी की शादी से 20 दिन पहले मिला पिता का शव, सप्ताह भर से लापता थे

अल्मोड़ा: बेटी की शादी से 20 दिन पहले मिला पिता का शव, सप्ताह भर से लापता थे
अल्मोड़ा: बेटी की शादी से 20 दिन पहले मिला पिता का शव, सप्ताह भर से लापता थे

भिकियासैंण (अल्मोड़ा): एक सप्ताह से लापता बस मालिक का शव संदिग्ध अवस्था में भिकियासैंण तहसील के केदार भूमिया मंदिर के पास मिला है। राजस्व पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। रामगंगा घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया। उनकी बेटी की 30 अप्रैल को शादी होनी है।
स्याल्दे के ग्राम दुधोड़ी, बिसराखेत निवासी दयासागर नौटियाल (48) पुत्र स्व. बालादत्त नौटियाल बीती दो अप्रैल को अपने ननिहाल अफौं केदार आए थे। चार अप्रैल को वापस रामनगर जाने की बात कह कर सुबह निकले लेकिन शाम तक घर नहीं पहुंचे। परिजनों ने रिश्तेदारों से संपर्क किया लेकिन कोई पता नहीं लग सका। दूसरे दिन उनके पुत्र जगदीश नौटियाल ने इसकी सूचना राजस्व उपनिरीक्षक बिनोली शुभम सिंह को दी। पुलिस ने मामले की जांच की लेकिन उनका कहीं भी कोई सुराग नहीं लग पाया।
शनिवार देर शाम केदार के भूमिया मंदिर के पास क्षत-विक्षत हालत में लोगों ने एक शव देखा। इसकी सूचना तुरंत राजस्व पुलिस को दी गई। जांच के बाद पता चला कि शव सप्ताह भर से लापता दयासागर का है। राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीएचसी भिकियासैंण में पोस्टमार्टम करवाया। दयासागर जीएमओयू बस के मालिक थे। उनके घर में पत्नी, दो बेटे और दो बेटी हैं। एक बेटी की शादी 30 अप्रैल को होनी है।

उत्तराखंड: स्कूलों के बाद क्या बंद होंगे डिग्री कॉलेज..? 

 उत्तराखंड: जिलाधिकारियों को सीएम तीरथ ने दिए ये पांच कड़े निर्देश.. पढ़ें क्या हैं..

भाजपा छोड़ आम आदमी पार्टी में जाएंगे महाराज..? 

बुलेटप्रूफ फॉर्च्यूनर से तौबा, अब इनोवा से चलेंगे सीएम