बीजेपी के कथित 'नाराज' विधायकों पर 'आप' की नजर!

बीजेपी के कथित 'नाराज' विधायकों पर 'आप' की नजर!
अरविंद केजरीवाल (File)

देहरादून: उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन से असंतुष्ट भाजपा विधायक आम आदमी पार्टी के संपर्क हैं। उत्तराखंड बड़े-बड़े दावे करने की आदी हो चुकी आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने यह दावा किया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे जल्द ही भाजपा विधायकों के पार्टी में शामिल होने की खबर देंगे। हालांकि उनके इस बयान को राजनीतिक गलियारों में शायद ही किसी ने गंभीरता से लिया हो क्योंकि इस तरह के दावे आप पार्टी अक्सर करती रहती है।

 रविवार को धर्मपुर स्थित प्रदेश कार्यालय में प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि प्रदेश में नेतृत्व परिवर्तन से भाजपा के अंदर जिस तरह का असंतोष चल रहा है। उससे भाजपा के कई विधायक आप के संपर्क हैं। पार्टी में शामिल होने वाले भाजपा विधायकों की संख्या बढ़ सकती है। जल्द ही पार्टी इसकी खबर सबको देगी। उन्होंने कहा कि 2022 में प्रदेश की सियासत में नए राजनीति समीकरण बन रहे हैं। चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा व आप के बीच होगा। चुनावी मुकाबले में कांग्रेस कहीं भी नहीं है। अब ये तो वक्त ही बताएगा कि कौन मुकाबले में है कौन नहीं बहरहाल आप प्रभारी को माहौल बनाना है जिसके लिए उनके पास बयानों और दावों के सिवा कुछ ठोस दिखाई नहीं पड़ता।