जवानों के संक्रमित होने से बढ़ रहीं उत्तराखंड पुलिस की चुनौतियां

जवानों के संक्रमित होने से बढ़ रहीं उत्तराखंड पुलिस की चुनौतियां
Demo Pic

देहरादून:कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में पुलिस विभाग के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। Jagran.com की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड पुलिस के कोरोना संक्रमित जवानों की तादाद 1993 पहुंच गई है। इनमें से सबसे अधिक 300 पुलिस जवान देहरादून जिले के हैं। वहीं ऊधम सिंह नगर में 235 और हरिद्वार जिले में भी 222 जवान कोरोना संक्रमित हुए हैं।
बता दें पुलिस जवान न केवल कोरोना कर्फ्यू के साथ कानून व्यवस्था संभाल रहे हैं बल्कि मिशन हौसला अभियान के साथ कोरोना संक्रमितों तक आक्सीजन व जीवनरक्षक दवाइयां भी उपलब्ध करवा रहे हैं। इसके साथ ही आपातकालीन स्थिति में कोरोना संक्रमितों को अस्पताल पहुंचाने व कोरोना से मृत्यु हो जाने पर दाह संस्कार की जिम्मेदारी भी पुलिस के कंधों पर ही है। यही कारण है कि पुलिस जवानों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। संवेदनशील स्थानों पर तैनात 4648 पुलिस कर्मियों को क्वारंटाइन किया गया है। हालांकि क्वारंटाइन किए गए 3103 पुलिसकर्मियों को कोई लक्षण न दिखने पर ड्यूटी पर बुला दिया गया है। 
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के अनुसार पुलिस फ्रंटलाइन में रहकर ड्यूटी कर रहे हैं, इसलिए संक्रमण का खतरा बढ़ा है। सबसे बड़ी बात यह है कि लगभग सभी पुलिसकर्मियों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसके कारण कोरोना संक्रमित हुए पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य ठीक है। जितने पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं, उतने ही ठीक होकर ड्यूटी पर लौट रहे हैं।