बिग ब्रेकिंग : बर्खास्त होंगे चरस की तस्करी में पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मी: डीजीपी अशोक कुमार

बिग ब्रेकिंग :  बर्खास्त होंगे चरस की तस्करी में पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मी: डीजीपी अशोक कुमार
बिग ब्रेकिंग : बर्खास्त होंगे चरस की तस्करी में पकड़े गए दोनों पुलिसकर्मी: डीजीपी अशोक कुमार

देहरादन: पिथौरागढ़ पुलिस लाइन में तैनात दो पुलिस कर्मियों समेत चार लोगों को शनिवार को ऊधमसिंह नगर पुलिस ने आठ किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चंपावत में तैनात एक सिपाही से चरस लेकर अलग-अलग निजी कारों से ऊधमसिंह नगर आए थे। किच्छा में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चारों को पकड़ लिया।उधर, पिथौरागढ़ एसपी सुखबीर सिंह ने दोनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है और विभागीय जांच के भी आदेश दिए हैं।
दोनों कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा
इस मामले में डीजीपी अशोक कुमार ने कहा है कि पिथौरागढ़ पुलिस के दोनों कर्मियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया जाएगा। भविष्य में भी यदि कोई पुलिसकर्मी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो उसे पुलिस बल से निष्कासित कर दिया जाएगा।
बता दें कि बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है। शनिवार की शाम मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने मीडिया बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने लालपुर बाजार की पुलिया के पास दो कारों में यह बडी बरामदगी हुई।दी गई जानकारी के मुताबिक किच्छा पुलिस को लालपुर मजार के पास दो वाहनों में चरस की बड़ी डील की सूचना मिली। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर तत्काल कार्रवाई करते हुए लालपुर मजार के पास घेराबंदी कर दी।

  वहां खड़ी होंडा इमेज कार नंबर यूके 04 एस 2114 में बैठे विपुल शैला पुत्र चंद्र सिंह शैला निवासी आदर्श कॉलोनी खटीमा, पियूष खड़ायत पुत्र बहादुर सिंह खड़ायत निवासी टिकरी खटीमा को तथा उसके साथ ही खड़ी टैक्सी मारुति वैगन आर नंबर यूके 05 टीए 2091 में बैठे प्रभात सिंह बिष्ट पुत्र मोहन सिंह बिष्ट निवासी अमाऊ खटीमा, दीपक पांडे पुत्र मुरलीधर पांडे निवासी खेती खान थाना लोहाघाट जनपद चम्पावत को दबोच लिया।
जिस सिपाही से चरस लाने की बात सामने आई है, वह पहले भी चरस तस्करी में पकड़ा जा चुका है। टीम में किच्छा कोतवाल चंद्रमोहन सिंह, दरोगा राजेश पांडे, सतेंद्र बुटोला, कांस्टेबल शंकर बिष्ट, त्रिलोक पांडे, प्रवेश गुप्ता, अर्जुन पाल मौजूद रहे। पिथौरागढ़ पुलिस के मुताबिक दोनों पुलिस कर्मी छुट्टी पर चल रहे थे।