बिग ब्रेकिंग : नहीं रहे आरएलडी प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीत सिंह, कोरोना से निधन

बिग ब्रेकिंग : नहीं रहे आरएलडी प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीत सिंह, कोरोना से निधन
बिग ब्रेकिंग : नहीं रहे आरएलडी प्रमुख और पूर्व केन्द्रीय मंत्री अजीत सिंह, कोरोना से निधन

नई दिल्लीः कोरोना का बढ़ता प्रकोप लगातार तबाही मचा रहा है। राष्ट्रीय लोकदल के अध्य्क्ष  चौधरी अजित सिंह का निधन हो गया। कोरोना संक्रमण के चलते गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थे। 82 साल की उम्र में चौधरी अजीत सिंह ने आखिरी सांस ली। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कद्दावर नेता चौधरी अजीत सिंह बीते कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के बागपत से पूर्व सांसद थे। पंचायत चुनाव में इस बार उनकी पार्टी ने समाजवादी पार्टी के साथ मिलकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया था।मनमोहन सिंह सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे चौधरी अजित सिंह के बेटे जयंत चौधरी भी मथुरा से सांसद रहे हैं। चौधरी अजित सिंह बीते कई दिनों से कोरोना वायरस से संक्रमित थे। राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख चौधरी अजित सिंह की मंगलवार रात तबीयत ज्यादा खराब हो गई। वह 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमित हुए थे और गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा था। उनके फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत नाजुक बनी।

बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड में पूर्ण लॉकडाउन अभी नहीं,