बीरोंखाल: सीएम तीरथ ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन, जल्द होगा सड़क का डामरीकरण

बीरोंखाल: सीएम तीरथ ने दिया  ग्रामीणों को आश्वासन, जल्द होगा सड़क का डामरीकरण
बीरोंखाल: सीएम तीरथ ने दिया ग्रामीणों को आश्वासन, जल्द होगा सड़क का डामरीकरण

बैजरो (पौड़ी गढ़वाल)। विगत 4 अप्रैल से बैजरो-बयेड़ा सड़क मार्ग के डामरीकरण की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे ग्रामीणों को उत्तराखंड (Uttarakhand ) के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत (Tirath Singh Rawat) ने आश्वासन दिया है कि डामरीकरण का कार्य जल्दी किया जाएगा। पत्रकारों के साथ सोमवार को एक वीडियो कांफ्रेंस में तीरथ सिंह रावत ने कहा कि सबने देखा कि घाट सड़क का काम शुरु करने का आदेश दे दिया गया है, तो बयेड़ा मार्ग के डामरीकरण का काम भी शुरु कराया जाएगा।

सोमवार को मुख्यमंत्री पत्रकारों के साथ वर्चुअल तौर पर जुड़े। इस बीच एक रिपोर्टर ने बैजरो-बयेड़ा सड़क मार्ग के लिए हो रहे आंदोलन का सवाल मुख्यमंत्री से किया तब उन्होंने ये आश्वासन दिया। आपको बता दें कि बीरोंखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम डुमलोट में सड़क पर इलाके की तमाम महिलाएं अपने बच्चों के साथ आंदोलनरत हैं।

इन लोगों की मांग है कि सड़क का जल्दी से जल्दी डामरीकरण किया जाए। ये सड़क करीब 10 साल पहले बनी थी, लेकिन अब तक लोक निर्माण विभाग ने इसकी सुध नहीं ली। सेकेंड फेज के काम के नाम पर कुछ जगह गड्ढे पत्थरों के खडंजे डालकर भर दिए। इसके बाद सड़क पर सिल्ट डालने का काम भी नहीं किया गया।

सड़क नहीं तो वोट नहीं, के नारे के साथ महिलाएं यहां लगातार आंदोलन कर रही हैं। इस आंदोलन की शुरुआत 4 अप्रैल को ग्राम डुमलोट की महिलाओं और बच्चों ने की थी। इसके बाद तमाम दूसरे गांवों कुरकंडाई, कफलगैर, बयेड़ा, डाबर और भिड़कोट के लोग भी इसमें शामिल हो गए।

इन लोगों की दूसरी मांग ये है कि इस सड़क को सराईखेत के साथ जोड़ा जाए। इस मांग को लेकर भी ग्रामीण लगातार मुखर हो रहे हैं। इन लोगों का कहना है कि अगर मांगें नहीं मानी गईं तो वे जल्द ही 14 गांवों की महापंचायत बुलाएंगे और फिर देहरादून के लिए पैदल कूच करेंगे।

देखें वीडियो:

ये भी पढ़ें;हद है भ्रष्टाचार की ! अंगुली से उखड़ रहा सड़क का डामर, वीडियो वायरल