पौड़ी: 500 रुपये की शर्त पर कोबरा से भिड़े शराबी युवक, एक ने गंवाई जान

पौड़ी: 500 रुपये की शर्त पर कोबरा से भिड़े शराबी युवक, एक ने गंवाई जान
पौड़ी: 500 रुपये की शर्त पर कोबरा से भिड़े शराबी युवक, एक ने गंवाई जान

देहरादून: उत्तराखंड के पौड़ी (Pauri) जिले के एक गांव में कुछ सशराबी युवकों का एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में ये युवक एक खतरनाक कोबरा को छेड़ रहा है और उसे पकड़ने की भी कोशिश कर रहा है। उसकी इस हरकत पर कोबरा ने उसके हाथ में डस लिया। इसके कुछ ही घण्टों में वह युवक अपनी जान गंवा बैठा। दरअसल शराब पिए हुए व्यक्ति को सांप काट ले तो ऐसी स्थिति में एंटीवेनम इंजेक्शन भी नहीं लगता। कोबरा के काटने के तत्काल बाद यदि ट्रीटमेंट नहीं मिला तो व्यक्ति की मौत हो जाती है। और यही इस मामले में हुआ। युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। वन्य जीव विशेषज्ञों के अनुसार वीडियो में दिखाई दे रहा सांप स्पेक्टिकल कोबरा है।  कोबरा भारत में पाए जाने वाले चार सबसे अधिक विषैले सांपों में से एक है।

विशेषज्ञों के मुताबिक कोबरा सिर्फ अपना बचाव कर रहा है और उसे बार-बार छेड़े जाने के कारण उसने युवक को काट लिया।थैलीसैण के तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद के अनुसार वीडियो में दिख रहे व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है सुरेश कुमार बैंड बजाने का काम करता था।किसी विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सुरेश कुमार अपने चार दोस्तों के साथ अपने गांव लौट रहा था इसी दौरान उन्हें एक एक कोबरा दिखा। क्योंकि चारों दोस्त नशे में थे इसलिए शर्त लगी कि जो भी कोबरा को पकड़ेगा उसे 500 रुपये का इनाम दिया जाएगा जिसके बाद सुरेश कुमार ने कोबरा को पकड़ तो लिया, लेकिन कोबरा ने उसे डस लिया जिससे उसकी जान चली गयी।
 विशेषज्ञों के अनुसार कोबरा जितना खतरनाक और जहरीला होता है, उतना ही कम अपने जहर का प्रयोग करता है और सामान्य तौर पर कोबरा काटता नहीं है। वह पहले डराता है ताकि , आप उसके रास्ते से हट जाएं. कोबरा अपना हुड फैलाकर, आवाज निकालकर आपको डराने की कोशिश करता है. अपने जहर का प्रयोग कोबरा लास्ट टाइम पर ही करता है, जब उसे लगता है कि आप उसकी जान के लिए खतरा हैं।