रायपुर कोविड सेंटर की व्यवस्था पर मंत्री ने उठाए सवाल, सीएम ने खुद किया था निरीक्षण

रायपुर कोविड सेंटर की व्यवस्था पर मंत्री ने उठाए सवाल, सीएम ने खुद किया था निरीक्षण
रायपुर कोविड सेंटर की व्यवस्था पर मंत्री ने उठाए सवाल, सीएम ने खुद किया था निरीक्षण

देहरादून: हाल ही में पूर्ववर्ती त्रिवेंद्र सरकार की आलोचना कर अपनी ही पार्टी की सरकार को कटघरे में खड़ा कर चुके कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने अब तीरथ सरकार को भी लपेटना शुरु कर दिया है। दरअसल अब उन्होंने रायपुर के भाजपा विधायक उमेश शर्मा काऊ की ओर से पिछले दिनों रायपुर स्टेडियम में बनवाए गए 30 बेड के कोविड केयर सेंटर पर सवालिया निशान लगा दिया है। दरअसल, दो दिन पहले ही खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अफसरों के साथ रायपुर कोविड सेंटर का निरीक्षण किया था और यहां की व्यवस्था पर संतोष जताया था। बावजूद इसके मंत्री गणेश जोशी ने वहां निरीक्षण कर सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया साथ ही सेंटर बनाने के फैसले पर ही सवालिया निशान लगा दिया।  


पूर्व सीएम ने बताया अनुभवहीन
पूर्व की अपनी ही सरकार पर सवाल उठा चुके गणेश जोशी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अनुभवहीन बता दिया। अब जोशी का विधायक उमेश शर्मा काऊ से टकराव बैठे। रायपुर स्टेडियम स्थित कोविड केयर सेंटर की व्यवस्था पर सवाल उठा रहे मंत्री जोशी का वहां जाकर स्वास्थ्य सेवा में खामी निकालना सीधे तौर पर विधायक काऊ पर निशाना साधना माना जा रहा है। दरअसल, यह यूनिट रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने 71 लाख रुपये की विधायक निधि से आपात स्थिति में बनवाई है। 

काऊ ने दिया मंत्री को जवाब
जोशी के आरोपों पर विधायक काऊ ने कहा है कि खुद मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने आईसीयू का निरीक्षण किया है। मेडिकल कॉलेज के अधिकारी भी इसका निरीक्षण कर चुके हैं। प्रभारी कोविड मंत्री को भी यह दिख जाते अगर वो वहां तक आते। वो तो अंदर देखने ही नहीं आए।