सेना में अधिकारी बनेंगी शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता

सेना में अधिकारी बनेंगी शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता
सेना में अधिकारी बनेंगी शहीद मेजर विभूति की पत्नी निकिता

देहरादून: 18 फरवरी 2019 को जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त हुए शहीद मेजर विभूति शंकर ढौंढियाल की पत्नी निकिता भी अब सेना में शामिल होंगी। निकिता बतौर लेफ्टिनेंट आगामी 29 मई को भारतीय सेना में शामिल हो जाएंगी। इस दिन आयोजित होने वाली पासिंग आउट परेड में वह सेना की वर्दी पहनेंगी। निकिता ने दिसंबर 2019 में इलाहाबाद में आयोजित वूमेन एंट्री स्कीम की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। इसके बाद चेन्नई की ऑफिसर्स  ट्रेनिंग एकेडमी (OTA) में उनकी ट्रेनिंग शुरू हुई। पति की शहादत के बाद बेहद मुश्किल घड़ी में उन्होंने न केवल खुद को बल्कि परिवार को भी संभाला और तय किया कि वह अपने पति की तरह ही सैन्य वर्दी पहनेंगी। 
शादी 10 माह ही हुए थे कि अनहोनी हो गई
पुलवामा में सीआरपीएफ के हमले के बाद सेना ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ ऑपरेशन चलाया था। 18 फरवरी 2019 को पुलवामा के पिंगलिना गांव में आतंकियों से लोहा लेते हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल शहीद हो गए थे। शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल के अदम्य साहस को देखते हुए उन्हें मरणोपरांत शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। मेजर विभूति देहरादून के रहने वाले थे।  उनकी शादी को तब सिर्फ 10 महीने ही हुए थे। 19 अप्रैल 2018 को निकिता कौल के साथ उन्होंने सात फेरे लिए थे। निकिता खुद भी कश्मीर की रहने वाली हैं।