फाल्गुन मास की पंचमी के दिन ऐतिहासिक श्री झण्डे जी के आरोहण के साथ मेला शुरू

फाल्गुन मास की पंचमी के दिन ऐतिहासिक श्री झण्डे जी के आरोहण के साथ मेला शुरू

देहरादून : प्रेम, सद्भाव, आस्था का प्रतीक देहरादून के ऐतिहासिक श्री झण्डे जी मेले का आयोजन 22 मार्च को होगा। फाल्गुन मास की पंचमी के दिन आरोहण के साथ ही ऐतिहासिक पवित्र मेले का शुभारंभ हो जाएगा। श्री झण्डे जी मेला दो साल बाद इस बार पूर्ण स्वरूप में लगेगा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज की ओर से मेला आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 
मेला प्रबंधन समिति के व्यवस्थापक केसी जुयाल ने बताया कि इस बार देश-विदेश से बड़ी संख्या में संगत पहुंचने की उम्मीद है। इस दिन सुबह से पुराने झंडेजी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी। उन्होंने बताया कि मेले के दौरान होने वाली प्रमुख गतिविधियों व उनके संचालन के लिए 50 समितियों का गठन किया गया है। मेला समिति के पदाधिकारियों को पुलिस प्रशासन का भरपूर सहयोग करने के साथ ही संगत की सुरक्षा व सुविधा के निर्देश दिए हैं। संगत के ठहरने की व्यवस्था एसजीआरआर पब्लिक स्कूल की विभिन्न शाखाओं के अलावा शहर के धर्मशालाओं और होटलों में की गई है। इस बार 8 बड़े, जबकि 4 छोटे लंगर की व्यवस्था रहेगी।
इस बार 22 मार्च को सुबह 8 बजे से 9 बजे के बीच श्री झण्डे जी को उतराने का कार्यक्रम होगा। सेवकों व संगतों द्वारा श्री झण्डे जी को दही, घी, गंगाजल, एवं पंचगब्यों से स्नान करवाया जाएगा। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी द्वारा संगतों को दर्शन दिए जाएंगे व गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। शाम 3 बजे से 4 बजे के बीच श्री झण्डे जी का आरोहण किया जाएगा। 24 मार्च को ऐतिहासिक नगर परिक्रमा होगी. 10 अप्रैल 2022 को रामनवमी के दिन श्री झण्डे जी मेला सम्पन्न हो जाएगा।