कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए खुले चार धाम यात्रा: पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र

कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोगों के लिए खुले चार धाम यात्रा: पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र
Trivendra Singh Rawat (File Pic)

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि कोरोना वायरस वैक्सीन की 2 डोज लगवा चुके लोगों को चार धाम यात्रा की अनुमति मिलनी चाहिए। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने मौजूदा सीएम तीरथ सिंह रावत को पत्र लिखकर चारधाम यात्रा में वैक्सीन की दो डोज लगाने वाले लोगों को जाने की अनुमति देने की बात कही है। त्रिवेंद्र रावत ने कहा कि जिन लोगों को दो डोज वैक्सीन की लग गयी हैं, उन्हें चारधाम यात्रा में जाने की अनुमति दे देनी चाहिए इससे व्यवसाइयों के साथ ही राज्य को भी आर्थिक लाभ मिलेगा।
हालांकि, इस बात पर सरकार के शासकीय प्रवक्ता ने कहा कि, जिन लोगों को दो डोज लग चुकी हैं वो खुद सुरक्षित हैं। लेकिन दूसरे की सुरक्षा को ख़तरे में डालना उचित नहीं है। बता दें कि, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ऋषिकेश पहुंचे थे, जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिन लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, उन्हें चार धाम यात्रा में जाने की अनुमति सरकार को देनी चाहिए। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को पत्र भी लिखा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण व्यवसाय प्रभावित है और यात्रियों के आने से व्यवसाइयों और राज्य सरकार को इससे फायदा मिलेगा।

ये भी पढ़ें: मासूम की जान बचाने को आगे आए डीजीपी अशोक कुमार, इलाज को दिलवाए 12 लाख रुपये

त्तराखंड: कोरोना कर्फ्यू 15 जून तक बढ़ा, कौनसी छूट मिली, पढ़ें पूरी गाईडलाइन

 ब्रेकिंग:उत्तराखंड में फिर बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यू

उत्तराखंड: सड़क से पलटकर खेतों में जा गिरा पिकअप वाहन, दो घाय