राहत की खबर: उत्तराखंड में आज इतने लोगों ने जीती कोरोना की जंग, हुए डिस्चार्ज

राहत की खबर: उत्तराखंड में आज इतने लोगों ने जीती कोरोना की जंग, हुए डिस्चार्ज
Demo Pic

देहरादून: कोरोना के कहर के बीच हर तरफ दुखद खबरें ही आ रही हैं लेकिन थोड़ी राहत की बात यह है कि उत्तराखंड में रविवार को 1748 मरीजों को इलाज के बाद घर भेजा गया। इन्हें मिलाकर 110664 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दुखद बात यह है कि रविवार को एक दिन में 44 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है, जबकि 4368 और लोग संक्रमित मिले हैं। अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 151801 पहुंच गई है। वहीं संक्रमित मामले तेजी से बढ़ने के कारण कोरोना के एक्टिव केस 35864 पहुंच गए हैं। रविवार को देहरादून जिले में 1670, हरिद्वार में 1144, नैनीताल में 438, ऊधमसिंह नगर में 200, चंपावत में 100, पौड़ी में 390, उत्तरकाशी में 49, टिहरी में 110, अल्मोड़ा में 42, पिथौरागढ़ में 72, चमोली में 43, रुद्रप्रयाग में 64, बागेश्वर जिले में 46 संक्रमित मामले मिले हैं। पढें:कोरोना से जुड़ी जानकारियां: बेड, टेस्टिंग, मेडिकल सलाह इन लिंक्स पर प्राप्त करें

प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन: सीएम
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा है कि आक्सीजन हमारे यहां पर्याप्त मात्रा में है। इसका सही तरीके से प्रयोग बहुत जरूरी है। यह सुनिश्चित किया जाए कि आक्सीजन के अभाव में प्रदेश में किसी मरीज की मृत्यु न हो। आक्सीजन प्लांट का पूरी क्षमता से उपयोग हो। आक्सीजन के लिए जरूरी सिलेंडरों की कमी न हो। कोविड टेस्ट करवाने वालों को तुरंत जरूरी किट उपलब्ध कराई जाए।