खट्टर सरकार के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, शराब से हुई मौतों को लेकर करेगी प्रदर्शन

खट्टर सरकार के खिलाफ AAP का हल्ला बोल, शराब से हुई मौतों को लेकर करेगी प्रदर्शन

हरियाणा में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर आम आदमी पार्टी  प्रदेश की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर हमलावर है. आम आदमी पार्टी ने खट्टर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन की रणनीति बनाई है. हरियाणा आप के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता ने एक्स पर पोस्ट कर जानकारी दी है कि यमुनानगर में जहरीली शराब से हुई मौतों को लेकर उनकी पार्टी सरकार की बेरुखी के खिलाफ 16 नवंबर को विरोध प्रदर्शन करने वाली है।

यमुनानगर में होने वाले आप के प्रदर्शन में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुशील गुप्ता के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव निर्मल सिंह मोहरा, कैम्पेन कमेटी के चेयरमैन अशोक तंवर और वरिष्ठ नेता चित्रा सरवार भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने वाले हैं. आम आदमी पार्टी के नेता अशोक तंवर यमुनानगर के दौरे पर भी गए थे. वे रादौर विधानसभा के गांव सारन भी पहुंचे थे. उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी थी।

जहरीली शराब मामले में अब तक 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. जहरीली शराब ने पहले यमुनानगर और अंबाला में कहर बरपाया है. वहीं अंबाला पुलिस ने मास्टरमाइंड अंकित उर्फ मोगली को गिरफ्तार कर 6 दिन के रिमांड पर लिया है. पूछताछ के दौरान मोगली ने खुलासा किया है कि उसने यू-ट्यूब के जरिए शराब बनानी सीखी थी. वहीं पुलिस ने आरोपी मांगे राम, गौरव और प्रदीप को भी 2 दिन के रिमांड पर दोबारा लिया है।