कोरोना के चलते ऑनलाइन शादी करने वाला दूल्हा, ठीक होते ही ले गया अपनी दुल्हन को

कोरोना के चलते ऑनलाइन शादी करने वाला दूल्हा, ठीक होते ही ले गया अपनी दुल्हन को
कोरोना के चलते ऑनलाइन शादी करने वाला दूल्हा, ठीक होते ही ले गया अपनी दुल्हन को

अल्मोड़ा: कोरोना संक्रमित होने के कारण ऑनलाइन शादी करने वाला दूल्हा जब ठीक हुआ तो गाजे-बाजे के साथ निश्चित बारातियों के साथ दुल्हन के दरवाजे पर पर आकर अपनी ख्वाबों की राजकुमारी को अपने साथ ले गया। यह फिल्मी सीन नहीं बल्कि असल कहानी हा। कोरोना संक्रमित होने पर लखनऊ के एक युवक ने करीब नौ दिन पूर्व जैंती तहसील के कांडे गांव की युवती से ऑनलाइन शादी रचाई थी।रविवार को दूल्हा गाजे-बाजे के साथ बरात लेकर कांडे गांव में पहुंचा और अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए। ऑनलाइन शादी होने के बाद बाबुल के घर में रह रही दुल्हन भी सपनों के राजकुमार के साथ विदा हुई।
मूल रूप से जैंती तहसील के ल्वाली गांव निवासी स्व. नारायण सिंह धौनी का परिवार लखनऊ के गोमतीनगर में रहता है। स्व. नारायण के पुत्र उमेश सिंह धौनी की शादी तहसील क्षेत्र के ही कांडे गांव निवासी रमेश सिंह कन्याल की पुत्री मंजू कन्याल से होनी थी। दोनों पक्षों में गणेश पूजा हो गई थी। लखनऊ से बरात 24 अप्रैल को कांडे गांव आनी थी। 
दूल्हा उमेश समेत अन्य परिजनों के कोरोना संक्रमित होने पर दूल्हे ने ऑनलाइन शादी रचाई थी, लेकिन वैदिक रीति-रिवाज के अनुसार सात फेरे लेने तक कोई भी शादी पूरी नहीं होती। मान्यता है कि पवित्र अग्नि को साक्षी मानकर लिए गए सात फेरे दो आत्माओं को सात जन्मों तक जोड़ देते हैं।तब परिस्थिति के अनुसार उमेश ने ऑनलाइन शादी तो कर ली थी, लेकिन वह वैदिक रीति-रिवाज भी कायम रखना चाहता था। इसलिए क्वांरटीन अवधि पूरी होने पर दूल्हा उमेश शनिवार शाम अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ जैंती पहुंचा और यहां होटल में ठहरा और सात फेरे लेकर वापस लखनऊ चला गया।