अल्मोड़ा: युवती बताने लगी समस्या तो विधायक ने छीना माईक..! वीडियो वायरल

अल्मोड़ा: युवती बताने लगी समस्या तो विधायक ने छीना माईक..! वीडियो वायरल
अल्मोड़ा: युवती बताने लगी समस्या तो विधायक ने छीना माईक, वीडियो वायरल

अल्मोड़ा: देघाट में 19 अगस्त को शहीद दिवस समारोह में स्थानीय विधायक महेश जीना की ओर से एक युवती से माइक छीनने का मामला सोशल मीडिया में चर्चा में है। इस मुद्दे पर विधायक जीना का कहना है कि उन्होंने युवती के सवालों का जवाब देने के लिए माइक मांगा था। विपक्षी दल इसे बेवजह मुद्दा बनाकर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह महिलाओं का पूरा सम्मान करते हैं।
देघाट में शहीद दिवस समारोह में इस युवती ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए गीत गाने का अनुरोध किया था। इसके बाद आयोजकों ने उसे गीत गाने के लिए मंच पर बुलाया। युवती ने गीत पूरा किया और इसके बाद उसने वर्ष 2017 में इंटरमीडिएट उतीर्ण करने के बावजूद उसे गौरा देवी कन्या धन योजना का लाभ नहीं मिलने की शिकायत की। इस मुद्दे को लेकर विधायक जीना की ओर से युवती से माइक छीनने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस मामले में वेतनधार निवासी युवती खिला गोस्वामी का कहना है कि 2017 में गौरा देवी कन्या धन से वंचित हुई छात्राओं को योजना का लाभ मिलना चाहिए। सभी छात्राओं को एकजुट होकर गौरा देवी कन्या धन का लाभ देने की मांग सरकार से करनी चाहिए। कहा कि इस मामले को वह पूर्व मुख्यमंत्री के समक्ष उठा चुकी हैं। सीएम हेल्प लाइन और समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को भी अवगत कराया, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला। यदि योजना का लाभ सरकार नहीं देती है तो इस मामले को लेकर न्यायालय भी जाएंगे। देखें वीडियो