छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उमीदवारों के नामों का एलान

छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए आप ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उमीदवारों के नामों का एलान

छत्तीसगढ़ में चुनावी बिगुल बज चुका  है. प्रदेश में होने अगले महीने यानी नवंबर की सात सात तारीख को पहले चरण के वोट डाले जाएंगे. इसे देखते  हुए पार्टियां अब अपने उमीदवारों की सूची बनाने और जारी करने में जुट गई हैं. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी  ने विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को अपनी तीसरी लिस्ट जारी कर दी. अपनी इस तीसरी लिस्ट में आम आदमी पार्टी ने 11 विधानसभा सीटों के उमीदवारों के नामों को एलान किया है।

आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है और अब तक वह कुल 33 सीटों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर चुकी है। राज्य में पार्टी के मीडिया विभाग के सदस्य अनुपम सिंह ने बताया कि पार्टी ने जिन उम्मीदवारों की सूची जारी की है उनमें ज्यादातर जिला इकाई के पदाधिकारी शामिल हैं। सूची के अनुसार, बैकुंठपुर से डॉक्टर आकाश जायसवाल, कटघोरा से चंद्रकांत डिक्सेना, लोरमी से मनभजन टंडन, मुंगेली (अजा) से दीपक पात्रे, जैजैपुर से दुर्गालाल केंवट, कसडोल से लेखराम साहू, गुंडरदेही से जसवंत सिन्हा, दुर्ग ग्रामीण से संजीत विश्वकर्मा, पंडरिया से चमेली कुर्रे, बस्तर (अजजा) से जगमोहन बघेल और जगदलपुर से नरेंद्र भवानी को उम्मीदवार बनाया गया है।