राज्यपाल पर आम आदमी पार्टी का पलटवार, कहा - उन्होंने विधानसभा में हुई अपनी गलती स्वीकारी

राज्यपाल पर आम आदमी पार्टी का पलटवार, कहा - उन्होंने विधानसभा में हुई अपनी गलती स्वीकारी

पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित के बयानों पर आम आदमी पार्टी ने पलटवार किया है। 'आप' पंजाब के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि भाजपा के इशारे पर राज्यपाल पंजाब यूनिवर्सिटी में हरियाणा को हिस्सा देने की बात कर रहे हैं।

गवर्नर के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद 'आप' मुख्यालय, चंडीगढ़ में मीडिया को संबोधित करते हुए मलविंदर कंग ने कहा कि आज राज्यपाल ने आधिकारिक तौर पर कबूल किया है पंजाब विधानसभा में मेरी सरकार न बोलना उनकी गलती थी। 

कंग ने राज्यपाल की गलतियां गिनाई और कहा कि उन्होंने पंजाब विधानसभा का बजट सत्र बुलाने से भी इनकार किया था, जिसके बाद पंजाब सरकार को सुप्रीम कोर्ट जाना पड़ा। फिर कोर्ट ने सत्र बुलाने का आदेश दिया। इससे पहले उन्होंने पिछले साल सितंबर में पंजाब सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र को भी अनुमति देने में आनाकानी की थी।

कंग ने गवर्नर से सवाल करते हुए कहा कि जिस तरह वह पंजाब यूनिवर्सिटी के मसले पर बोल रहे हैं, उसी तरह वह रूरल डेवलपमेंट फंड(आरडीएफ), नेशनल हेल्थ मिशन और बीबीएमबी के मसले पर क्यों नहीं बोलते? उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार आरडीएफ का फंड रोककर पंजाब की मंडी व्यवस्था को तबाह करना चाह रही है। नेशनल हेल्थ मिशन का फंड रोक रखा है। लेकिन राज्यपाल इस पर कुछ नहीं बोलते हैं।

कंग ने कहा कि राज्यपाल पंजाब के बॉर्डर इलाके में जाते हैं, लेकिन वहां के किसानों के लिए स्पेशल पैकेज की मांग पर कुछ नहीं बोलते, न ही उन्होंने कभी इसकी बात की। कंग ने गवर्नर को सलाह दी और कहा कि अगर वह संविधान को मानते हैं तो पंजाब के तीन करोड़ लोगों द्वारा चुनी हुई सरकार का सम्मान करें और उसके रोजाना के कामकाज में दखल देना बंद करें।