अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, अध्यादेश पर देंगे समर्थन

अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद अखिलेश यादव ने लिया बड़ा फैसला, अध्यादेश पर देंगे समर्थन

अरविंद केजरीवाल से बैठक के बाद अखिलेश यादव ने इस मुद्दे पर राज्यसभा में आप का समर्थन करने का ऐलान किया है. इस मौके पर दिल्ली के सीएम ने कहा कि अभी 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर दोनो दलों में कोई बात नही हुई, लेकिन इतना तय है कि देश को बचाने के लिए सब साथ हैं और जो करना होगा करेंगे. इस मुलाकात के बाद यूपी की सियासत का तापमान भी बढ़ गया है. 

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि जब पहले हमारी फरवरी में सरकार बनी तो 3 महीने के बाद केंद्र ने हमारी शक्तियां छीन ली. हमने काम किया फिर भारी बहुमत से जीते, 8 साल की लड़ाई के बाद 11 मई को सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ ने फैसला दिया कि शक्तियां चुनी सरकार पास होनी चाहिए. 11 मई को कोर्ट का आर्डर आया और 19 मई को मोदी सरकार ने अध्यादेश लाकर कोर्ट का आर्डर कैंसिल कर दिया. इससे पता चलता कि भाजपा के दिल मे कितना काला है. इस मामले पर आज अखिलेश यादव से चर्चा हुई है. उन्होंने इस मुद्दे पर हमें राज्यसभा में समर्थन का एलान किया है

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि ये लड़ाई सिर्फ दिल्ली के लोगों की नही बल्कि 140 करोड़ लोगों के अधिकार बचाने की है. एक तरफ भारत सबसे बड़ा लोकतंत्र और दूसरी तरफ लोकतंत्र पर अध्यादेश की कुल्हाड़ी चलाई जाती है. अगर इनकी सरकार किसी राज्य में नहीं बनती तो उपचुनाव में बना लेते है. 30-40 विधायक खरीद लो ये ही इनका काम है. अगर राज्यपाल नई सरकार को तंग न करे तो ये उसे फोन करके कहते हैं. इन्होंने पूरे देश पर कुल्हाड़ी चलाई है. पंजाब में 117 में 92 विधायक हमारे हैं. हमने बजट सेशन के लिए राज्यपाल से अनुमति मांगी तो नहीं दी, कोर्ट से इजाजत लानी पड़ी.