लोकसभा चुनाव के पहले 'आप' ने दिल्ली की विधानसभा सीटों के वार्डों में नियुक्‍त किए 74 पदाधिकारी

लोकसभा चुनाव के पहले 'आप' ने दिल्ली की विधानसभा सीटों के वार्डों में नियुक्‍त किए 74 पदाधिकारी

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी तैयारी शुरू कर चुकी है। चुनाव से पहले राजधानी की विधानसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले वार्डों तक पार्टी की पकड़ मजबूत बनाने के लिए आप ने पदाधिकारियों नियुक्‍त किए हैं। 'आप' ने राजधानी की विधानसभा सीटों पर 74 पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की है। जिसमें वार्ड प्रेसिडेंड और वार्ड संगठन मंत्री के नाम शामिल हैं।

इससे पहले दिल्‍ली की आम आदमी पार्टी ने अगस्‍त महीने में दिल्‍ली के 63 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अध्‍यक्ष और संगठन मंत्री के नामों की घोषणा की थी। वहीं उसके भी 'आप' ने 14 जिला अध्‍यक्ष और 70 सचिवों के नाम की घोषणा की थी। वहीं अब आप ने दिल्‍ली की विधानसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले वार्ड के वार्ड प्रेसिडेन्‍ट और वार्ड संगठन मंत्री नियुक्‍त किए हैं।

दिल्‍ली के बाबरपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले वार्डों के लिए दिनेश सिंह राणा, फारुक अली, मोहम्‍मद निजाम, अतुल तोमर को वार्ड प्रेसिडेंट, और मोहम्‍मद फारुख, शमशाद अहमद, यशपाल सिंह, एस एन शर्मा वार्ड संगठन मंत्री नियुक्‍त किया है।

वहीं दिल्‍ली की बुरारी विधानसभा सीट के अंतर्गत आने वाले वार्डो के तहत दिलीप कुमार, गोविंद बल्‍लभ उपाध्‍याय , प्रवीन कुमार, सुनील कमार, अशीष कुमार तिवारी को वार्ड प्रेसिडेंट और अनिउल हक, हरीन कुमार शर्मा, राजीव यादव, अनिल कुमार, श्री रामजी महादेव को वार्ड संगठन मंत्री नियुक्‍त किया है।

इसी तरह दिल्‍ली आम आदमी पार्टी ने दिल्‍ली की 60 विघानसभा सीटों के अंतर्गत आने वाले वार्डों के वार्ड प्रेसिंडेंट और वार्ड संगठन मंत्री नियुक्‍त किया हैं।