कनाडा दे रहा उग्रवादियों को पनाह, हमने अपनी बात अमेरिका को भी बताई- एस जयशंकर

कनाडा दे रहा उग्रवादियों को पनाह, हमने अपनी बात अमेरिका को भी बताई- एस जयशंकर

भारत ने कथित खालिस्तानी उग्रवादी हरदीप सिंह निज्जर के मामले से जुड़ी जानकारी अमेरिका से शेयर की है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की एक मुलाकात में भारत ने अपनी चिंताओं को व्यक्त किया था। 

जयशंकर ने थिंक-टैंक ‘हडसन इंस्टीट्यूट’ में एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी. उन्होंने दोहराया कि कनाडा उग्रवादियों को पनाह दे रहा है। 

ब्लिंकन-जयशंकर की मुलाकात में अमेरिकी पक्ष ने भी पूरी स्थिति पर अपना आकलन भारत के सामने रखा। 

एस जयशंकर ने कहा कि कनाडा में सुरक्षा की स्थिति अच्छी नहीं है। उन्होंने कहा कि भारतीय राजनयिकों को खुली धमकियां दी गई हैं और वे सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. भारत के लिए कनाडा एक ऐसा देश बन गया है जहां भारत के खिलाफ काम करने वाला संगठित अपराध, अलगाववाद और हिंसा के साथ मिक्स हो गया है। 

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने कुछ दिन पहले हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों के शामिल होने का आरोप लगाया था. इसके बाद से ही कनाडा और भारत के संबंधों में तनाव आ गया है. भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकी घोषित किया था। 

भारत ने कनाडा के आरोपों को ‘बेतुका’ बताकर खारिज कर दिया था. कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्काषित करने के बाद भारत ने भी एक कनाडाई राजनयिक को भारत छोड़ने का आदेश दिया था। 

एस जयशंकर ने बताया कि कनाडाई प्रधानमंत्री ने पहले निजी तौर पर और फिर सार्वजनिक रूप से कुछ आरोप लगाए थे।