जानिए हरियाणा के नए CM के पास कुल कितनी है संपत्ति करोड़ों के घर में रहते हैं नायब सिंह सैनी

जानिए हरियाणा के नए CM के पास कुल कितनी है संपत्ति करोड़ों के घर में रहते हैं नायब सिंह सैनी

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो गया है. नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) बीजेपी की ओर से हरियाणा के नए मुख्यमंत्री होंगे. दरअसल, हरियाणा में बीजेपी और जननायक जनता पार्टी (JJP) के बीच गठबंधन टूटने के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इस्तीफा दे दिया था. उसके बाद बीजेपी की बैठक में नायब सिंह सैनी को हरियाणा की कमान सौंपी गई है.

नायब सिंह सैनी फिलहाल कुरूक्षेत्र निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं. इससे पहले वो साल 2014 में वो नारायणगढ़ विधानसभा से विधायक चुने गए थे, साल 2016 में वो हरियाणा सरकार में राज्य मंत्री भी रहे.

नायब सिंह सैनी की कुल संपत्ति 

नायब सिंह सैनी से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से भी जुड़े रहे हैं. जहां तक नायब सिंह सैनी की बात हैं तो वो करोड़ों के मालिक हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले दाखिल चुनावी घोषणापत्र के अनुसार उनकी कुल संपत्ति (Nayab Singh Saini Net Worth) 3,57,85,621 रुपये है. जबकि उनके ऊपर करीब 57,34,878 रुपये का कर्ज भी है. उनके नाम पर दो कारें हैं, टोयोटा इनोवा और Qualis. 

हरियाणा के नए मुख्यमंत्री के नाम पर जो घर (Residential Buildings) है, वो बेहद कीमती है. Myneta.com के मुताबिक सैनी से अपने चुनावी घोषणापत्र में पंचकूला और अंबाला में दो आवास होने का जिक्र किया है, जिसकी कीमत 2019 में करीब 2,48,00,000 रुपये (करीब 2.50 करोड़ रुपये) आंकी गई थी. 

नायब सिंह सैनी का LIC में करीब 3 लाख रुपये निवेश है. उनके पास 30 ग्राम गोल्ड समेत करीब 5,40,000 रुपये की ज्वेलरी है. इसके अलावा उनके पास एक किलो चांदी भी है, जिसकी मौजूदा समय में कीमत करीब 70 हजार रुपये है. 

नायब सिंह सैनी और उनकी पत्नी के नाम पर कुल 7 बैंक अकाउंट्स हैं. जिनमें साल 2019 में कुल 24,11,471 रुपये जमा थे. नायब सिंह सैनी के पास करीब 55 लाख रुपये की कृषि योग्य भूमि है. 

मनोहर लाल खट्टर की संपत्ति 

वहीं अगर मनोहर लाल खट्टर की बात करें तो उनके पास  1.27 करोड़ रुपये की संपत्ति है. साल 2023 में एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की रिपोर्ट में सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों की संपत्ति का खुलासा हुआ था. उनमें हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का भी नाम था. इस रिपोर्ट में खट्टर की संपत्ति एक करोड़ रुपये से अधिक बताई गई थी.

नायब सिंह सैनी के बारे में 

नायब सिंह सैनी का जन्म 25 जनवरी 1970 को अंबाला के एक छोटे से गांव मिजापुर माजरा में हुआ था. बता दें, आगामी लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग को लेकर हुए मतभेदों की वजह से ये बीजेपी और जेजेपी के बीच का गठबंधन टूटा. जिसके बाद चंडीगढ़ में बीजेपी के विधायक दल की बैठक हुई.