अब थोड़ी उम्मीद जगी है', टनल में फंसे मजदूरों का वीडियो सामने आने पर बोले परिजन

अब थोड़ी उम्मीद जगी है', टनल में फंसे मजदूरों का वीडियो सामने आने पर बोले परिजन

उत्तरकाशी टनल हादसे में बीते दस दिनों से फंसे मजदूरों का वीडियो सामने आया है. वीडियो में सभी सकुशल दिखाई दे रहे हैं. वीडियो जारी होने के बाद मजदूरों के परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं. मजदूरों के परिजनों ने इस पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वीडियो सामने आने से एक उम्मीद की किरण जगी है।

फंसे हुए श्रमिकों में से एक की पत्नी ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा कि उनके पति की वीडियो ने उन्हें आशा दी है कि वे जल्द ही बाहर निकलेंगे. अब उम्मीद है कि उन्हें जल्द ही बचा लिया जाएगा. घटनास्थल पर कई मजदूरों के परिजन मौजूद हैं जो अपने लोगों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

उत्तरकाशी की सिलक्यारा टनल में फंसे 41 मजदूरों को बचाने के लिए सरकार युद्ध स्तर पर प्रयास कर रही है. सुरंग के अंदर मलबे में से एक छह इंच चौड़ी पाइपलाइन डाली गई, जिसके जरिए मजदूरों के लिए खाने-पीने की सामग्री पहुंचाई जा रही है. उसी पाइप के जरिये कैमरा भी डाला गया था. जिससे वीडियो सामने आया है. जिसमें ये देखा जा सकता है कि मजदूर किन हालातों में सुरंग में पिछले दस दिनों से रह रहे हैं।

टनल में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए एनडीआरएफ, एसडीआरएफ समेत तमाम एजेंसियों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है. मजदूरों को टनल से बाहर निकालने के लिए सभी विकल्पों पर एकसाथ काम किया जा रहा है. सुरंग के ऊपर पहाड़ी के ऊपरी हिस्से में वर्टिकल ड्रिलिंग के जरिए मशीन से रास्ता बनाने की कोशिश की जा रही है।

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में 12 नवंबर दिवाली के दिन सिलक्यारा में निर्माणाधीन टनल धंस गई थी. जिसके कारण टनल के अंदर काम कर रहे 4 मजदूर फंस गए. मजदूरों को बचाने के लिए सरकार की तमाम एजेंसियां राहत बचाव कार्य में जुट हुई है.