इंडिया महागठबंधन की चौथी बैठक भोपाल में करने की तैयारी

इंडिया महागठबंधन की चौथी बैठक भोपाल में करने की तैयारी

भारतीय राष्ट्रीय विकासात्मक समावेशी गठबंधन की चौथी बैठक मध्य प्रदेश में हो सकती है। इसके कयास लगाए जा रहे हैं। इसके पीछे एक रणनीति भी है, जिस पर INDIA गठबंधन के सभी साथी सहमत हो सकते हैं।

बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश में आगामी कुछ महीनों के दौरान विधानसभा के चुनाव होने हैं, ऐसे में INDIA यहां पर बैठक कर एक तरह से प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान के समक्ष सांकेतिक रूप से चुनौती भी पेश कर सकता है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी करीब 2 दशक से सत्ता में काबिज है। ऐसे में यहां पर बैठक से एक बड़ा राजनीतिक संदेश भी जनता को देने की तैयारी है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, INDIA गठबंधन की आगामी चौथी बैठक मध्य प्रदेश में हो सकती है, जहां पर पिछले करीब दो दशक से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी सरकार है। यह भी बताया जा रहा है कि INDIA की यह बैठक नवंबर में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में होने के अधिक आसार हैं।

यहां पर बता दें कि INDIA की तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में आयोजित की गई थी, जिसकी मेजबानी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की थी। इस अहम बैठक के बाद INDIA गठबंधन ने एक साथ एनडीए सरकार के खिलाफ लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने के संकल्प दोहराया गया।

इस बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा कि विपक्षी दल एकजुट हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शक्तिशाली लोग गठबंधन को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उनका इशारा भाजपा द्वारा ईडी और सीबीआई के दुरुपयोग करने पर था।