आरडीएक्स से जुड़े मामले में आतंकी जगतार हवारा को चंडीगढ़ कोर्ट ने बरी कर दिया है

आरडीएक्स से जुड़े मामले में आतंकी जगतार हवारा को चंडीगढ़ कोर्ट ने बरी कर दिया है

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में दोषी बब्बर खालसा इंटरनेशनल के आतंकी जगतार सिंह हवारा को चंडीगढ़ कोर्ट ने बरी कर दिया है। उन्हें ये राहत आरडीएक्स से जुड़े मामले में मिली है। चंडीगढ़ पुलिस जगतार सिंह हमारा के खिलाफ आरडीएक्स का मामला कोर्ट में साबित नहीं कर पाई।

जगतार सिंह हवारा ने विस्फोट को अंजाम देने के लिए अपने साथियों कमलजीत और परमजीत को आरडीएक्स उपलब्ध कराया था। इस मामले में पुलिस का गवाह काफी समय से गवाही के लिए नहीं आ रहा था। अब पुलिस ने कोर्ट को उनकी मौत की जानकारी दी। इसके चलते अदालत में सबूतों के अभाव में जगतार सिंह हवारा को बरी कर दिया गया। हवारा फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।