विनेश फोगाट ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा, बोलीं- देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना ही लक्ष्य

विनेश फोगाट ने हासिल किया पेरिस ओलंपिक कोटा, बोलीं- देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना ही लक्ष्य

किर्गिस्तान के बिश्केक से देश के लिए ओलंपिक कोटा जीतकर लौटी विनेश फोगाट ने कहा कि इसके लिए कड़ी मेहनत की थी। अब देश के लिए ओलंपिक में पदक जीतना ही लक्ष्य है। ओलंपिक में जाने के लिए पहले ट्रायल होगा या नहीं यह तो पता नहीं, लेकिन वह पूरी तरह से तैयारी में लगी हैं। विनेश वर्ष 2016 व 2020 ओलंपिक की कमी दूर कर देश का मान बढ़ाने के लिए तैयार हैं। वह बुधवार को खरखौदा स्थित अपने घर पर पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं।

उन्होंने कहा कि देश के लिए 50 किलो भार वर्ग में कोटा जीतकर काफी खुशी मिली है। अचानक भार कम कर लड़ना उनके लिए मुश्किल था, लेकिन उन्होंने कड़ी मेहनत कर उसे आसान कर दिया। वह वर्ष 2016 रियो ओलंपिक में चोटिल होने के कारण देश को पदक नहीं दिला सकी थीं और वर्ष 2020 टोक्यो ओलंपिक में भी जीत दर्ज नहीं कर पाई थीं। इस बार सभी कमी दूर कर देश का मान बढ़ाने के लिए मेहनत में लगी हूं।

उन्होंने कहा कि कुश्ती में कोटा देश को मिलता है, खिलाड़ी को नहीं। ओलंपिक से पहले ट्रायल होगा या नहीं इसे लेकर वह कुछ नहीं कह सकती, यह तो नियम के अनुसार होगा। हालांकि वह हर स्थिति के लिए तैयार हैं। ट्रायल होगा तो सभी को देना होगा। विनेश ने ट्रायल में हार के बाद बजरंग पूनिया व रवि दहिया पर की बृजभूषण की टिप्पणी पर कहा कि बजरंग व रवि दहिया देश के स्टार पहलवान हैं। वह मेहनत से अपना मुकाम पा लेंगे। बजरंग ने जो मुकाम हासिल किया है वह स्वयं में ऐतिहासिक है। खिलाड़ियों का एक समय होता है, बृजभूषण भी कोई अमर नहीं हैं।