सत्ता मेंं आए तो बनाएंगे 6 नए जिले: काशीपुर में बोले केजरीवाल

सत्ता मेंं आए तो बनाएंगे 6 नए जिले: काशीपुर में बोले केजरीवाल
सत्ता मेंं आए तो बनाएंगे 6 नए जिले: काशीपुर में बोले केजरीवाल

काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) :  दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने काशीपुर में जनसभा में सरकार आने पर छह नए जिले बनाने की घोषणा की। मंगलवार को काशीपुर पहुंचे मख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रामनगर रोड स्थित एक होटल में महिला संवाद किया। उसके बाद मुख्यमंत्री काशीपुर के रामलीला मैदान में पहुंचे। यहां पर जनसभा को संबोधित किया। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया भर में किसान आंदोलन से लंबा कोई भी आंदोलन नहीं चला। जिसमें देश के किसानों की जीत हुई। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के दौरान अलग-अलग देश के करीब 700 किसान शहीद हुए। यह भाजपा सरकार की तानाशाही रवैया की वजह से हुआ है। कहा कि उन्हें और आप पार्टी के नेता अजय कोठियाल को राजनीति करनी नहीं आती, उन्हें काम करना आता है। दिल्ली में काम करके दिखाया। आप की सरकार बनते ही प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को नौकरी दिया जाएगा। दिल्ली में आप की सरकार ने 10 लाख युवाओं को नौकरी दी है। हालांकि, जब तक बेरोजगार बच्चों को नौकरी नहीं मिल जाती है तब तक हर महीने पांच-पांच हजार रुपये बेरोजगारी भत्ता हम देंगे।
यह होंगे छह नए जिले 
लंबे समय से काशीपुर सहित प्रदेश में छह जिले बनाने की मांग को अपने एजेंडे में शामिल करते हुए केजरीवाल ने कहा कि काशीपुर सहित छह नए जिले सरकार बनने के एक माह के भीतर बनाए जाएंगे। कहा कि काशीपुर,रानीखेत, डीडीहाट, रुड़की, कोटद्वार व यमुनोत्री शामिल है।
शिक्षा व स्वास्थ्य पर बरसे 
कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्रों का ऐसा हाल बना रखा है कि यहां बड़े नेताओं को भी दिल्ली में इलाज के लिए जाना पड़ता है। उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का बिना नाम लिए कहा कि कोविड काल में यह हाल था कि उत्तराखंड में काेई अस्पताल नहीं था जहां उनका इलाज हो सके। शिक्षा व्यवस्था पर उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूल पर देश में नजीर बन गए हैं, वहीं उत्तराखंड का हाल यह है कि पहाड़ों में स्कूल खंडहर बन गए हैं।
गारंटी पूरी न करूं तो केस कर देना मेरे खिलाफ 
कहा कि हमारी घोषणाएं भाजपा और कांग्रेस के नेताओं जैसे नहीं हैं। मैने आज चौथी घोषणा कि है इनके गारंटी योजनाओं के लिए डोर टू डोर कार्ड हमारे कार्यकर्ता बांट रहे हैं। इन कार्ड पर हमारे साइन हैं। अगर मैं इन घोषणाओं को पूरी न करूं तो मेरे ऊपर केस कर देना।