धामी सरकार ने किया शासन में बड़ा फेरबदल, नौकरशाही को कड़ा संदेश !

धामी सरकार ने किया  शासन में बड़ा फेरबदल, नौकरशाही को कड़ा संदेश !
CM Pushkar Singh Dhami (File)

देहरादून:उत्तराखंड शासन ने शासन के 4 आईएएस अधिकारियों के पदभार में बड़ा फेरबदल किया है। आईएएस राधिका झा को सचिव, विद्यालय शिक्षा, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के पदभार से अवमुक्त कर दिया है। आईएएस अमित सिंह नेगी को सचिव चिकित्सा शिक्षा के पदभार से अवमुक्त करते हुए सचिव, औद्योगिक विकास, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग की जिम्मेदारी सौंपी है। आईएएस दीपेंद्र कुमार चौधरी को सचिव (प्रभारी), तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त कर दिया गया है। आईएएस बीवीआरसी पुरुषोत्तम को सचिव, तकनीकी शिक्षा के पद से अवमुक्त करते हुए सचिव, विद्यालय शिक्षा (प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सचिव सूचना की जिम्मेदारी दिलीप जावलकर से हटाकर पंकज पांडे को दी गई है। दरअसल इस फेरबदल से शासन में मठाधीश माने जाने वाले अफसरों के पर कतर कर नौकरशाही को सख्त संदेश देने के रूप में देखा जा रहा है। बता दें कि राधिका झा को अभी कुछ समय पहले ही विद्यालयी शिक्षा जैसा महत्वपूर्ण महकमा दिया गया था, इसके अलावा उनके पास औद्योगिक विकास, सूक्ष्म, लघु उद्योग सचिव की जिम्मेदारी भी थी लेकिन उनसे ये विभाग ले लिए गए हैं। राधिका झा और उनके पति उत्तराखंड के सबसे पावरफुल अफसरों में से माने जाते हैं। दरअसल उत्तराखंड की नौकरशाही के बरगद यानी ओमप्रकाश को आते ही जिस तरह से सीएम धामी ने किनारे कर दिया था उससे साफ हो गया था कि वह शासन में मठाधीशी नहीं चलने देंगे। आज फिर उसी संदेश को दोहरा दिया है।