सावधान! SBI के इंटरनेट पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर के झांसे में ना आना

सावधान! SBI के इंटरनेट पर फर्जी कस्टमर केयर नंबर के झांसे में ना आना

देहरादून : गूगल सर्च इंजन में एसबीआई कस्टमर केयर के रूप में साइबर ठगों ने अपना नंबर डाला हुआ था। पीड़ित ने उस पर संपर्क किया तो आरोपी ने मदद का झांसा देकर उसके मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड कराई। इसके बाद फोन का एक्सेस लेकर बैंक खातों से 1.04 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। तहरीर वहां से नेहरू कॉलोनी थाने पहुंची। जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
साइबर धोखाधड़ी को लेकर निसार अहमद निवासी नयागांव, बद्रीपुर ने साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में तहरीर दी। कहा कि उनका बेटा अब्दुल कादिर बीती 30 जनवरी को एसबीआई का डेबिट कार्ड लेकर एटीएम से रकम निकालने गया। उसने ट्रांजेक्शन की तो दस हजार रुपये कटने का मैसेज आया। लेकिन, एटीएम मशीन ने नगदी नहीं निकली। इस पर पीड़ित के बेटे ने गूगल से एसबीआई कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। वहां मिले नंबर पर बात हुई। उसने रकम वापस दिलाने में मदद का झांसा देकर पीड़ित से एनी डेस्क एप डाउनलोड कराई। इसके बाद पीड़ित के बैंक खातों से कुल 1.04 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए। इंस्पेक्टर नेहरू कॉलोनी प्रदीप चौहान ने बताया कि पीड़ित की शिकायत साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से थाने पहुंची। जिस पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।