विधायक महेश नेगी को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

विधायक महेश नेगी को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार
विधायक महेश नेगी को ब्लैकमेल करने वाला गिरफ्तार

अल्मोड़ा: द्वाराहाट विधायक महेश नेगी (MLA Mahesh Negi) को चार माह पूर्व धमकी व ब्लैकमेल करने वाले आरोपी को अल्मोड़ा पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। शातिर युवक अरसे से इंटरनेट मीडिया के जरिये महत्वपूर्ण लोगों के विवादों में घिरे होने की जानकारी जुटाता था। फिर उनके वीडियो व फोटो वायरल करने की धमकी दे बड़ी रकम मांगता था। इस बार उसने विधायक महेश पर भी दांव आजमाया पर दबोच लिया गया। विधायक ने पुलिस टीम को दस हजार व एसएसपी ने भी नकद पुरस्कार की घोषणा की है। 
मामला बीती 20 मई का है। विधायक महेश नेगी को अनजान व्यक्ति ने फोन कर उनका एडिट किया हुआ वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दी थी। इसके एवज में 50-60 लाख रुपये रंगदारी मांगी। इस पर विधायक ने कुछ जानकारी जुटा मोबाइल नंबर पुलिस को दिए। साथ ही रिपोर्ट भी दर्ज कराई। कप्तान पंकज भट्ट ने एसआइ मोहन सिंह सोन को जांच सौंपी। साइबर सेल की मदद से लोकेशन पता लगी। फिर टीम गठित कर प.बंगाल भेजी गई। बीते 18 सितंबर को अरोपित बिनय साहा (22) पुत्र राजदेव साहा को राधानाथ रोड कोलकाता से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से प्रयुक्त मोबाइल व सिम भी बरामद हुआ है। आरोपित मूल रूप से बिहार का रहने वाला है। उसे रिमांड पर लेकर मंगलवार को जेल भेज दिया है। टीम में एसआइ मोहन सिंह सोम के साथ ही कांस्टेबल नारायण सिंह व मो. शाहिद शामिल रहे। इधर, विधायक महेश ने कहा कि आरोपित युवक उन्हें मानसिक रूप से प्रताडि़त कर ब्लैकमेल करने का प्रयास कर रहा था।