रिटायर्ड पुलिसकर्मी को DGP अशोक कुमार ने दिलाया हक

रिटायर्ड पुलिसकर्मी को DGP अशोक कुमार ने दिलाया हक
रिटायर्ड पुलिसकर्मी को DGP अशोक कुमार ने दिलाया हक

रुद्रपुर: ऊधमसिंहनगर में पुलिस के संचार विभाग से सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी चौबे लाल के प्लॉट की कॉलोनाइजर द्वारा रजिस्ट्री नहीं करने सम्बन्धी न्यूज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी। इस न्यूज का तुरंत संज्ञान लेते हुए Ashok Kumar IPS, DGP उत्तराखंड ने SSP ऊधमसिंहनगर को इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि एक पुलिसकर्मी सेवानिवृत्त होने के बाद अपनी जमा पूंजी प्लाॅट खरीदकर उसपर अपना मकान बनाने में लगा देता है। ऐसे में यदि उसके साथ इस प्रकार की कोई घटना घटित होगी, तो उसके मनोबल को काफी क्षति पहुंचेगी। इसलिए तुरंत चौबे लाल के नाम जमीन की रजिस्ट्री व उसका म्यूटेशन कराना सुनिश्चित किया जाए। ऐसा न होने पर उन्हें पूरा पैसा ब्याज के साथ वापस करने के साथ-साथ संबंधित के विरूद्ध मुकदमा भी पंजीकृत किया जाए। जिसके बाद कोतवाली रूद्रपुर पुलिस ने गंभीरता से मामले की जांच शुरू कर दी। पीड़ित चौबे लाल और दोनों कॉलोनाइजर को थाने पर बुलाया और दोनों कॉलोनाइजर को तुरंत चैबे लाल की जमीन की रजिस्ट्री व दाखिला खारिज कराने के निर्देश दिये। जिस पर गुरुवार को सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी चौबे लाल  की प्लाॅट की रजिस्ट्री कर दी गयी है।