लंदन में भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए बिजनेसमैन ने दान किए 254 करोड़ रुपये

लंदन में भगवान जगन्नाथ मंदिर के लिए बिजनेसमैन ने दान किए 254 करोड़ रुपये

ब्रिटेन में भगवान जगन्नाथ के उपासकों के लिए एक अच्छी खबर है. दरअसल ब्रिटेन में संचालित एक धर्मार्थ संगठन लंदन में भगवान जगन्नाथ के पहले मंदिर के निर्माण की योजना बना रही है. मंदिर निर्माण के लिए ओडिया मूल के बिजनेसमैन बिस्वनाथ पटनायक  ने 254 करोड़ रुपये दान किए हैं. इस मंदिर का निर्माण चैरिटी कमीशन इन इंग्लैंड में रजिस्टर्ड श्री जगन्नाथ सोसाइटी  की तरफ से किया जा रहा है. चैरिटी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मंदिर के लिए  उपयुक्त भूमि की पहचान कर ली गई है और मौजूदा समय में वह खरीद के अंतिम चरण में है. ऐसे में उम्मीद जताई है कि मंदिर निर्माण का पहला चरण अगले साल के अंत तक हो जाएगा।

बिस्वनाथ पटनायक ने 254 करोड़ रुपये का किया दान
दरअसल फिननेस्ट ग्रुप के फाउंडर पटनायक और कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अरुण इस मंदिर निर्माण के लिए दान करने वाले मुख्य लोगों में शामिल हैं. इस कड़ी में बिस्वनाथ पटनायक ने 254 करोड़ रुपये मंदिर को दान किए हैं. पटनायक की तरफ से 254 करोड़ रुपये फिननेस्ट ग्रुप की कंपनियां देंगी.  इसके अलावा ग्रुप ने मंदिर निर्माण के लिए 15 एकड़ जमीन खरीदने के लिए 71 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है।