नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ गोल्ड ,एलपीजी,दवाइयों के दाम में बढ़ोत्तरी के साथ कई बड़े बदलाव जनता की जेब पर असर

नए वित्त वर्ष की शुरुआत के साथ गोल्ड ,एलपीजी,दवाइयों के दाम में बढ़ोत्तरी के साथ कई बड़े बदलाव जनता की जेब पर असर

नए वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन रसोई गैस की कीमतों में 92 रुपये की कटौती कर दी गई है. हालांकि, यह बदलाव केवल कमर्शियल गैस सिलिंडर की कीमत पर किया गया है. घरों में इस्तेमाल होने वाले 14.2 किलोग्राम के गैस सिलिंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है. गौरतलब है कि सरकार ने मार्च में कमर्शियल रसोई गैस की कीमतों में 350 रुपये की बढ़ोतरी की थी और इसमें से अब 92 रुपये घटा दिए गए हैं. कमर्शियल गैस सिलिंडर में एलपीजी का वजन 19 किलोग्राम होता है.

सात लाख रुपये तक कमाई टैक्स फ्री: नए वित्त वर्ष से इनकम टैक्स में भी भारी छूट की सीमा 5 लाख रुपये से बढ़कर 7 लाख रुपये कर दी गई हैं 

सिर्फ हॉलमार्क वाले आभूषणों की बिक्री
आज से सोने की बिक्री में हॉलमार्किंग जरूरी हो गई है. बिना हॉलमार्किंग के सुनार सोना नहीं बेच पाएंगे.सोने पर 6 अंकों का  हॉलमार्क कोड होगा, जिसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर (HUID) कहते हैं.

आज से पेनकिलर्स, ऐंटी-इन्फेक्टिव्स, ऐंटीबायोटिक्स और दिल की दवाएं महंगी हो गई है, सरकार की तरफ से कीमतों को बढ़ाने की अनुमति दे दी गई है. दवाओं की कीमत होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में बदलाव के आधार पर बढ़ेंगी.

वही आज से हाइवे और एक्सप्रेसवे पर सफर करना मंहगा होगा एनएच पर आज से तकरीबन 10% टोल टैक्स में वर्द्धि कर दी गई है. अब 18% ज्यादा टोल चुकाना पडेगा।

नए वित्त वर्ष के साथ ही अब सीनियर सिटिजन्स सेविंग्स स्कीम में भी अधिकतम 30 लाख रुपए निवेश कर सकेंगे. किए जा सकते थे. इस योजना में सालाना 8% ब्याज मिल रहा था.


महिलाओं के लिए सरकार महिला सम्मान सेविंग स्कीम की शुरुआत करने जा रही है जिसमे जमा राशि पर 7 प्रतिशत भुगतान देय होगा