देवप्रयाग आपदा: सीएम तीरथ ने जिले के अधिकारियों को दिए प्रभावितों को तत्काल मदद के आदेश

देवप्रयाग आपदा: सीएम तीरथ ने जिले के अधिकारियों को दिए प्रभावितों को तत्काल मदद के आदेश
CM Tirath Singh Rawat (File Pic)

देहरादून:टिहरी गढ़वाल के देवप्रयाग में बादल फटने से तबाही की खबर आने के बाद सीएम तीरथ सिंह रावत ने अधिकारियों को तत्काल पीड़ितों की मदद पहुंचाने के आदेश दिए हैं। सीएम ने ट्वीट किया कि ‘’अलकनंदा और भागीरथी नदियों के संगम स्थल देवप्रयाग में दैवीय आपदा की सूचना है। बताया गया है कि ऊंची पहाड़ी में बादल फटने से देवप्रयाग में कई दुकानें और आवासीय भवन क्षतिग्रस्त हुए हैं। ईश्वर की कृपा है कि इस प्राकृतिक घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है। मैंने जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को घटनास्थल पर पहुंचने और प्रभावित लोगों को तत्काल राहत देने के निर्देश दिए हैं। आपदा से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।’’

बता दें टिहरी जिले के देवप्रयाग में मंगलवार शाम करीब 5 बजे बादल फटने से एक गधेरा उफान पर आ गया, जिससे बाजार में 10 दुकानें क्षतिग्रस्त होने सूचना है। नगर पालिका का बहुउददेशीय भवन समेत दो भवन जमींदोज हो गए। पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है। जानकारी के मुताबिक करीब पांच बजे शांता नदी के उपरी छोर पर बादल फटने से नदी ने विकराल रूप धारण कर लिया। नदी में आए मलबे ने शांति बाजार में भारी तबाही मचाई है। पूरा क्षेत्र मलबे से पट गया है। पैदल पुल का भी कहीं अता पता नहीं है। इसके अलावा बिजली की लाइन, पेयजल लाइन को भी भारी नुकसान की सूचना है। सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।गनीमत रही कि कोविड कर्फ्यू के चलते दुकानें बंद थी, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।