उत्तराखंड:आज फिर बना कोरोना संक्रमितों का नया रिकार्ड, जानिए कहां मिले कितने नए केस

उत्तराखंड:आज फिर बना कोरोना संक्रमितों का नया रिकार्ड, जानिए कहां मिले कितने नए केस
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण नित नए रिकार्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना ने उत्तराखंड राज्य में संक्रमण का नया रिकार्ड कयम कर दिया है। इस दौरान 6054 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। जबकि इस दौरान मरने वाले कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 108 रही। कोरोना से अब तक प्रदेश में 2417 लोगों की जान गई है। देहरादून में आज 2329, हरिद्वार में 1178, उधमसिंह नगर में 849, नैनीताल में 665, चमोली में 175, पौड़ी में 174, चंपावत में 153, अल्मोड़ा में 140, बागेश्वर में 128,टिहरी में 109, उत्तरकाशी में 81, पिथौरागढ़ में 51 और रूद्रप्रयाग में 22 लोगों में कोरोना का स्रंकमण पाया गया।

18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए आज शाम 4 बजे से होगा कोरोना वैक्सीन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रक्रिया और जरूरी बा

बड़ी खबर: अब देहरादून जिले के इन क्षेत्रों में भी लागू हुआ कोरोना कर्फ्यू

बड़ी खबर: उत्तराखंड में इतने दिन और बंद रहेंगे सरकारी कार्यालय, आदेश जारी

देहरादून के बड़े अस्पताल में खत्म होने को है ऑक्सीजन का स्टॉक, लाने की कोशिसें जारी