स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड को मिले तीन पुरस्कार

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड को मिले तीन पुरस्कार
स्वच्छ सर्वेक्षण 2020: उत्तराखंड को मिले तीन पुरस्कार

देहरादून: स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की केंद्र सरकार की ओर से गुरुवार को जारी रैंकिंग नतीजों में उत्तराखंड की राजधानी देहरादून सहित राज्य के बाकी नगर निगमों ने अपनी रैंकिंग सुधारी है। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों के बीच सिटीजन फीडबैक के मामले में नंदप्रयाग नगर पंचायत पहले और अल्मोड़ा कैंट को देशभर में तीसरा स्थान हासिल हुआ है। जबकि सौ से कम शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को भी देशभर में बेस्ट परफॉर्मिंग तीसरा स्थान हासिल हुआ है। इस बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड के शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने बताया कि देशभर के 4242 शहरों और 62 कैंट बोर्ड के बीच कराए गए सर्वेक्षण में उत्तराखंड के निकायों ने हर श्रेणी में बेहतर प्रदर्शन किया है। एक लाख से कम आबादी वाले शहरों की सिटीजन फीडबैक श्रेणी में नंदप्रयाग नगर पंचायत को देशभर में प्रथम और अल्मोड़ा कैंट बोर्ड को तीसरा स्थान मिला है।
इसी तरह सौ से कम शहरों वाले राज्यों की श्रेणी में उत्तराखंड को तीसरा स्थान मिला है।  जबकि पिछले साल इस श्रेणी में उत्तराखंड 19वें स्थान पर रहा है। इस श्रेणी में 17 राज्य और सात केंद्र शाषित प्रदेश शामिल थे। उन्होंने नतीजों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार सभी वार्डों में हर तरह के कूड़े का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन करवा रही है।
साथ ही डम्पिंग साइट पर कई सालों से जमा कूड़ा भी साफ करवाया जा रहा है। इस मौके पर सचिव शहरी विकास शैलेश बगौली, निदेशक विनोद कुमार सुमन, नंद्रप्रयाग नगर पंचायत अध्यक्ष हीमानी वैष्णव, अल्मोड़ा कैंट की सीईओ आकांक्षा तिवारी भी उपस्थित हुए। 
 एसबीएम टीम सम्मानित
शहरी विकास  मंत्री ने स्वच्छ भारत मिशन में बेहतर काम करने पर शहरी विकास निदेशालय में कार्यरत स्वच्छ भारत मिशन की टीम को सम्मानित किया। इसमें अपर निदेशक अशोक कुमार पांडेय, संयुक्त निदेशक कमलेश मेहता, अधीक्षण अभियंता रवि पांडेय, राज्य मिशन प्रबंधक रवि शंकर बिष्ट, विशेषज्ञ कमल भट्ट, राकेश कुमार, उपेंद्र सिंह तड़ियाल, अनुज गुलाटी के नाम शामिल हैं।