दारमा घाटी को जोड़ने वाले पुल बनकर तैयार, आज से आवाजाह शुरू

दारमा घाटी को जोड़ने वाले पुल बनकर तैयार, आज से आवाजाह शुरू
दारमा घाटी को जोड़ने वाले पुल बनकर तैयार, आज से आवाजाह शुरू

पिथौरागढ़: उत्तराखंड के सीमांत पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र की सुदूरवर्ती दारमा घाटी को जोड़ने वाली रोड पर CPWD ने ठाड़ीगाड़ पर बैली ब्रिज का निर्माण कर दिया है। यह पुल आज को आवाजाही के लिए खोल दिया गया। इस पुल के बन जाने से दारमा घाटी की दस हजार से ज्यादा की आबादी को आवागमन की सुविधा मिले सकेगी। गौरतलब है कि दारमा घाटी को जोड़ने वाली सड़क में अब तक पक्का पुल नहीं था। बरसात के सीजन में यहां बनाया गया कच्चा पुल बह जाता था। दो साल पहले केन्द्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD) ने 280 फीट लंबे बैली ब्रिज का निर्माण कार्य शुरु किया।यह पुल झुला पुल एक साल पहले ही तैयार होना था, लेकिन कोरोना के चलते काम रूक गया था। आईआईटी रुड़की और आईआईटी दिल्ली के संयुक्त निरीक्षण के बाद सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस पुल का निर्माण किया गया है। इससे पूर्व पुल न होने से ग्रामीणों को जान हथेली में रखकर नदी को पार करना पड़ता था।