सड़क ही नहींं कॉलेज में शिक्षा के हाल भी खराब हैं

सड़क ही नहींं कॉलेज में शिक्षा के हाल भी खराब हैं
सड़क ही नहींं कॉलेज में शिक्षा के हाल भी खराब हैं

चंपावत: देवीधुरा के राजकीय डिग्री कॉलेज में सुविधाओं के विस्तार को लेकर छात्रों ने आवाज बुलंद कर दी है। छात्र महासंघ सचिव चेतन चम्याल के नेतृत्व में गुरुवार और शुक्रवार को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ दो दिनी सांकेतिक धरना दिया गया है। आंदोलनकारी छात्रों का कहना है कि वह बीएससी, बीकॉम के अलावा पीजी की कक्षाएं शुरू करने, बीए में भूगोल, इतिहास व शिक्षाशास्त्र विषयों का संचालन करने की मांग कर रहे हैं। इसकेअलावा देवीधुरा कॉलेज भवन का बचा कार्य जल्द पूरा करने और कॉलेज को जाने वाले रास्ते की बदहाल सड़क के सुधार की भी मांग की जा रही है। धरने में छात्रसंघ अध्यक्ष प्रकाश मेहरा, सचिव गोकुल राम और कोषाध्यक्ष नीरज जोशी शामिल थे।
कॉलेज को जाने वाली सड़क इतनी बदहाल है कि सड़क तो छोड़िए उसके किनारे से भी निकलना मुश्किल है।

प्राइमरी स्कूल में चल रहा है डिग्री कॉलेज
च्पावत जिले की पाटी तहसील में कॉलेज तो दो हैं लेकिन पूरी शिक्षा एक में भी नहीं मिल पाती है। 18 किमी की दूरी पर देवीधुरा और पाटी में दो राजकीय डिग्री कॉलेज हैं लेकिन दोनों कॉलेजों में न तो काम के विषय हैं और नहीं इन विषयों में पढ़ाने के लिए शिक्षक।
मां बाराही धाम देवीधुरा में 2014 और 2019 में  पाटी में खुले डिग्री कॉलेज से जिले में उच्च शिक्षा के केंद्र सात हो गए हैं। बात करें देवीधुरा कॉलेज की तो 73 छात्रों से शुरू हुए इस कॉलेज में फिलहाल 306 छात्र हैं लेकिन विषय सिर्फ छह (अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, अंग्रेजी, हिंदी, संस्कृत, राजनीति विज्ञान) हैं। वहीं 134 छात्र-छात्राओं वाले पाटी कॉलेज में हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत अैर सामाजिक विज्ञान सहित मात्र चार विषय हैं। यह तो रहा विषयों का हाल। अब अगर बात करें तो दोनों कॉलेज न केवल प्राचार्य विहीन है, बल्कि वहीं प्रवक्ताओं के भी 50 फीसदी पद खाली हैं। जमीन और भवन के अभाव में पाटी का कॉलेज निष्प्रयोज्य प्राइमरी स्कूल के चंद कमरों में चल रहा है।