IAS अजॉय शर्मा को हेल्थ सचिव पद से हटाया गया, बड़े अस्पतालों में मशीन को खरीदने में हेरा फेरी के आरोप

IAS अजॉय शर्मा को हेल्थ सचिव पद से हटाया गया, बड़े अस्पतालों में मशीन को खरीदने में हेरा फेरी के आरोप

दो दिन पूर्व आईएएस अधिकारी अजॉय शर्मा को हेल्थ सचिव के पद से हटा दिया पंजाब सरकार द्वारा हटा दिया गया है। अजॉय शर्मा को नई सरकार बनने के बाद अप्रैल 2022 में हेल्थ डिपार्टमेंट का कार्यभार दिया गया था। 

सूत्रों की मानें तो अजॉय शर्मा पर सरकार को पूरा भरोसा था और इसी का फ़ायदा उठाते हुए उन्हूने बड़ी मशीनों में ख़रीद फ़रोख़्त करते समय अपने करीबियो को फ़ायदा पहुँचाया और मनमाने ढंग से टेंडर अलाटमेंट की।

सूत्रों की माने तो जब मुख्य सचिव ने इन आरोपों पर अजॉय शर्मा को तलब किया तो अजॉय शर्मा ने ना सिर्फ़ मुख्य सचिव के साथ अभद्रता की बल्कि ये तक कहा की जिसे जो जाँच बिठानी है बिठा ले।

हालाँकि अपनी छवि को अच्छा दिखाने के लिए उन्हूने मीडिया जगत में अपने ट्रांसफ़र की वजह सरकार के प्रचार की ख़र्च को ना पारित करना बता रहे है। अजॉय ये बात अच्छी तरह जानते है की आम आदमी सरकार पर प्रचार के ख़र्च को लेकर पहले भी सवाल उठते रहे हैं, इसलिए कुछ पत्रकारों ने अक्षरशः अजॉय शर्मा की कहानी को सच मान लिया और उसे वैसे ही प्रस्तुत किया, जबकि मामला
कुछ और ही है जो की बड़े स्तर के भ्रष्टाचार की तरफ़ ईशारा कर रहा है।