टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, पोकलैंड खाई में गिरी,  तीन की मौत

टिहरी:  ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन,  पोकलैंड खाई में गिरी,  तीन की मौत
टिहरी: ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर भूस्खलन, पोकलैंड खाई में गिरी,  तीन की मौत

टिहरी: सोमवार सुबह  ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर करीब सवा तीन बजे टिहरी में ब्यासी मार्ग पर काम कर वापस लौट रहे तीन मजदूरों की दर्दनाक मौत हुई। ये तीनों भारी चट्टान की चपेट में आ गए। हादसा कौडियाला के करीब हुआ जहां भारी चट्टानों के सरकने से जेसीबी व पोकलैंड के चपेट में आने से चालक सहित तीन मजदूर खाई में गिर गए। ये मजदूर काम समाप्त कर वापस आ रहे थे, तभी अचानक से लैंडस्लाइड की चपेट में आ गए। सूचना पर  एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस की टीम टीम तत्काल मय उपकरण मौके पर पहुंची। राहत एवं बचाव कार्य जारी है। हादसे में जेसीबी ऑपरेटर प्रभात व राजेश, पोकलैंड चालक संजीव की मौत की खबर है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों मशीनें जब नीचे गिरी तो उसके ऊपर भारी चट्टाने गिर गई। मशीनें बुरी तरह से चट्टानों में दब गई है। इनके साथ ही इनमें सवार तीन लोग चट्टान के नीचे दब गए हैं। एक शव निकाल लिया गया है। शेष दो व्यक्तियों के शव भारी भरकम चट्टान के नीचे दबे हुए हैं। जिसके लिए मशीनें मंगाकर चट्टानों को काटा जा रहा है। तीसरे व्यक्ति की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। जिसके लिए संबंधित कंपनी के अधिकारियों से जानकारी जुटाई जा रही है।