उत्तराखंड;गुरुवार को आये राज्य में कोरोना के 298 नए मामले 

उत्तराखंड;गुरुवार को आये राज्य में कोरोना के 298 नए मामले 
Demo Pic

देहरादून उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। गुरुवार को राज्य में 298 नए मामले आए। जिनमें सबसे अधिक 68 मामले देहरादून सेआए। इसके अलावा 56 ऊधमसिंह नगर, 38 हरिद्वार, 34 उत्तरकाशी,33 नैनीताल,30 टिहरी, 21 बागेश्वर, नौ चमोली जबकि दो- दो मामले पौड़ी और पिथौरागढ़ से आए। उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की मौत का आंकड़ा 102 हो गया है। एम्स ऋषिकेश में भर्ती एक और मरीज की गुरुवार शाम कोरोना से मौत हो गई । 24 घंटे के भीतर यहां दो मरीजों की मौत हो चुकी है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया किउत्तरप्रदेश के नजीबाबाद निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति जो कि बीती एक अगस्त को बुखार, कोविड निमोनिया व सांस लेने में लकलीफ की शिकायत के साथ मैक्सवेल हॉस्पिटल हरिद्वार से रेफर होकर एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में आया था। जिसका हरिद्वार में कोविड टेस्ट पॉजिटिव पाया गया था। संस्थान में मरीज की दोबारा कोविड जांच की गई व उसे कोविड वार्ड आइसीयू में भर्ती कर दिया गया। गुरुवार को मरीज की उपचार के दौरान मौत हो गई।इससे पहलेदून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई। इसमें चंदन नगर निवासी 76 वर्षिय व्यक्ति और 63 वर्षीय महिला की मौत हो गई। वहीं, एम्स ऋषिकेश में भी एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित 101 मरीजों की मौत हो गई है।