देहरादून: निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज को मना नहीं कर सकेंगे

देहरादून: निजी अस्पताल कोरोना संक्रमितों के इलाज को मना नहीं कर सकेंगे
Demo Pic

देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में अब कोरोना मरीजों के इलाज से प्राइवेट अस्पताल मना नहीं कर पाएंगे।इसके अलावा साथ ही निजी अस्पताल अपने यहां भर्ती मरीज को रेफर होने की स्थिति में ही कोविड केयर सेंटर भेजेंगे। डीएम डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये निजी अस्पतालों, आईएमए ब्लड बैंक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसके निर्देश दिए। डीएम ने प्राइवेट अस्पतालों के मेडिकल अफसरो से कहा कि कोविड संक्रमित व्यक्ति को अन्य अस्पताल में शिफ्ट करने से पहले वहां पता कर लें कि बेड उपलब्ध हैं या नहीं। साथ ही अस्पतालों में इलाज शुल्क तथा इससे संबंधित प्रक्रिया में आईसीएमआर की गाइड लाइन का हर-हाल में पालन किया जाए। कहा कि सभी निजी चिकित्सालय कोरोना से संक्रमित लोगों की जानकारी हरहाल में जिला सर्विलांस अधिकारी से साझा करेंगे। साथ ही अपने अस्पतालों में आईसीयू और बैड की संख्या बढ़ाने की भी कोशिश करेंगे। निजी अस्पतालों द्वारा संबंधित समस्याओं के निस्तारण का आग्रह किया गया, जिस पर डीएम ने शासन से वार्ता कर उनकी दिक्कतों को दूर करने का आश्वासन दिया।