मसूरी से लौट रहे युवकों की कार पलटी, तीन युवाओं की दर्दनाक मौत

मसूरी से लौट रहे युवकों की कार पलटी, तीन युवाओं की दर्दनाक मौत
फोटो साभार amarujala.com

देहरादून: मसूरी के पास दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है  वहीं तीन लोग घायल हैं।। मिली जानकारी के अनुसार यहां हाथी पांव के पास एक क्विड कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अमर उजाला के मुताबिक यह हादसा बुधवार देर रात को नाग मंदिर के पास हुआ।उक्त युवक मसूरी से जन्मदिन मनाकर लौट रहे थे कि रास्ते में उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। पुलिस के अनुसार कार सवार युवक रात करीब साढ़े 11 बजे मसूरी के जॉर्ज एवरेस्ट से चले थे। उनके साथ दो कार और भी थीं जो आगे चली गईं।अन्य कार सवार जब देहरादून पहुंचे तो पता चला कि क्विड कार में सवार युवक अपने घर नहीं पहुंचे हैं। इस पर उन्होंने सुबह करीब छह बजे पुलिस को सूचना दी।
रोड पर पलटी हुई मिली कार
सीओ मसूरी नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस ने जब खोजबीन शुरू की तो कार नाग मंदिर के पास रोड पर पलटी हुई मिली। यह कार ऊपर की रोड से नीचे वाली रोड पर गिरी थी। हादसे में तीन की मौत हुई और तीन घायल हो गए।मृतकों की पहचान सचिन पुत्र जतिनदास (22) निवासी कैम्पटी टेहरी, अंकित (27) निवासी नालापानी और वीरेंद्र (35) निवासी देहरादून के रूप में हुई है।जबकि राजा पुत्र दिनेश, अंकित पुत्र मनोज और सुनील पुत्र भगतराम निवासी देहरादून घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जन्मदिन किसका था, यह जानकारी पुलिस को नहीं मिल सकी है।