अयोध्या में PM मोदी ने रखी भव्य राम मंदिर की नींव

अयोध्या में PM मोदी ने रखी भव्य राम मंदिर की नींव
अयोध्या में PM मोदी ने रखी भव्य राम मंदिर की नींव

अयोध्या में आज राम मंदिर की नींव रख दी गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन के लिए 29 साल बाद अयोध्या आए।। प्रधानमंत्री मोदी सुनहरे कुर्ते और सफेद धोती में अयोध्या पहुंचे, जहां उन्होंने शुभ मुहूर्त में भूमि पूजन किया। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत समेत कई दिग्गज नेता मौजूद दिखे। भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री ने राम मंदिर की आधारशीला रखी। पीएम मोदी 11 बजकर 30 मिनट पर अयोध्या पहुंचे। अयोध्या में वह दो से ढाई घंटे का ही समय देंगे। इसके बाद 3:00 बजे उनका हेलीकॉप्टर लखनऊ उतरेगा। इसके बाद वापस अपने विशेष विमान से पीएम मोदी 3:15 के करीब दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में रामलाल के दर्शन किए, जिसके बाद भूमि पूजन शुरू हुआ। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हनुमानगढ़ी में हनुमंत लला का दर्शन किया और आरती भी उतारी। दर्शन करने के बाद अब राम जन्मभूमि परिसर पहुंचे। हनुमानगढ़ी में गद्दी नशीन महंत रमेश दास ने प्रधानमंत्री को मुकुट व पगड़ी पहनाई केसरिया रामनामी साफा भी ओढ़ाया। इसके बाद राम मंदिर के शिलापट्ट का अनावरण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। राम मंदिर भूमि पूजन का यह मुहूर्त 32 सेंकेड का था जो मध्याहन 12 बजकर 44 मिनट आठ सेकेंड से लेकर 12 बजकर 44 मिनट 40 सेकेंड के बीच था। पंडितों की मानें तो षोडश वरदानुसार 15 वरद में ग्रह स्थितियों का संचरण शुभ और अनुकूलता प्रदान करने वाला है।