उत्तराखंड: 18 आईएएस समेत 19 अफसरों के दायित्वों में फेरबदल, जानें किसे कहां मिली तैनाती

उत्तराखंड: 18 आईएएस समेत 19 अफसरों के दायित्वों में फेरबदल, जानें किसे कहां मिली तैनाती
उत्तराखंड: 18 आईएएस समेत 19 अफसरों के दायित्वों में फेरबदल,

देहरादून। मुख्य सचिव की कुर्सी संभालने के बाद ओमप्रकाश ने कई आईएएस अधिकारियों के दायित्वों में फेरबदल कर अपनी इच्छा और ताकत की झलक दिखाई है। कुछ आईएएस अधिकारियों को हल्का किया गया है तो कुछ को मजबूत करते हुए उनकी जिम्मेदारी बढ़ाई गई है। शासन में लगातार दूसरे दिन तबादलों का दौर जारी रहा। बुधवार को शासन ने 18 आईएएस समेत 19 अधिकारियों के विभागों में फेरबदल किया गया।

  • अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व मनीषा पंवार को हल्का किया गया है जबकि प्रमुख सचिव आनन्द बर्धन को खनन का प्रभार दिया गया। उनसे नियोजन का प्रभार बदल दिया है।
  •  सचिव सेंथिल पांडियन को आयुष और आयुष शिक्षा दिया गया है। अभी तक ये दोनों महकमे सचिव दिलीप जावलकर देख रहे थे।
  • एसीएस राधा रतूड़ी से सामान्य प्रशासन और आईडीसी का जिम्मा हटा दिया गया है। उनको तकनीकी शिक्षा दिए जाने के साथ ही उत्तराखंड परिवहन निगम का अध्यक्ष भी बनाया गया है।
  • मनीषा पंवार को एपीसी का जिम्मा अतिरिक्त रूप से दिया गया है। आनंदबर्द्धन से नियोजन हटाया गया है लेकिन उनको खनन के साथ ही आईडीसी भी बनाया गया है।
  • आर मीनाक्षी सुंदरम से कृषि, कृषि शिक्षा, विपणन, उद्यान हटाकर काफी हल्का कर दिया गया है।
  • शैलेश बगोली से आपदा प्रबंधन महकमा लेकर उनको आवास और मुख्य प्रशासक आवास और नगर विकास प्राधिकरण बनाया गया है। उनका कद बढ़ाया गया है।
  • सीएम की सचिव राधिका झा से ग्रामीण निर्माण हटाया गया है।
  • सचिव हरबंश सिंह चुग का वजन मीनाक्षी सुंदरम से हटाए गए सभी महकमे देकर काफी बढ़ा दिया गया है, हालांकि उनसे गन्ना-चीनी महकमा ले लिया गया है।
  • सचिव एसए मुरूगेशन को उद्योग आयुक्त और महानिदेशक का पद अतिरिक्त रूप से मिला है। ये महकमे सचिव एल फैनई के पास थे। उनके पास अब समाज कल्याण विभाग रह गया है।
  • चंद्रेश कुमार यादव का कद बढ़ाया गया है। उन्हें सचिव प्रभारी की जिम्मेदारी देते हुए जनगणना, गन्ना-चीनी, शहरी विकास का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। साथ ही प्रबंध निदेशक उत्तराखंड शुगर फैडरेशन तथा परियोजना निदेशक एडीबी बनाया गया है।
  • हरी सेमवाल को प्रभारी सचिव बनाया गया है, उनको आबकारी अलग से मिला है।
  • सचिव बृजेश संत को ग्रामीण निर्माण दिया गया है लेकिन पंचायतीराम ले लिया गया है। यूपीसीएल के एमडी और सीएम के अपर सचिव नीरज खैरवाल को पिटकुल का भी एमडी बनाया गया है।
  • अपर सचिव विनय शंकर पांडे को शहरी विकास, डा. इकबाल अहमद को ऑडिट का अतिरिक्त भार दिया गया है। अपर सचिव अमिता जोशी से निदेश ऑडिट ले लिया गया है।